Takneeki Guru

Computer का अर्थ और परिभाषा, कंप्यूटर क्या है | Top 10 Best Features Of Computers

Computer का अर्थ और परिभाषा (What Is Computer) – आज के समय में प्रचलित Computer शब्द से लगभग सभी लोग परिचित हैं। बीसवीं शताब्दी की सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक खोज का नाम Computer है। Computer के महत्त्व और उपयोगिता के कारण आज के युग को Computer युग के नाम से जाना जाता है। Computer का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक ऐसा चित्र सामने आता है जिसे हम इलेक्ट्रोनिक्स से सम्बन्धित कोई उपकरण समझते हैं।

परिक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-

Computer का अर्थ और परिभाषा – Meaning And Definitions Of Computer
Computer क्या है ? What Is Computer
Computer के प्रकार – Types Of Computer
Computer के जनक – Father Of Computer
Computer का इतिहास – History Of Computer
Computer क्या है Computer की विशेषताएं – What Is Computer
Computer का अर्थ हिंदी में – Computer Meaning In Hindi
Computer की 10 विशेषताएं – 10 Features Of Computers
Computer का हिंदी अर्थ – Hindi Meaning Of Computer
Computer का फुल फॉर्म – Computer Full Form

दोस्तों अक्सर आपके School या फिर कई अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं में Computer से सम्बन्धित बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं। इसीलिए आपको भी Computer का अर्थ और परिभाषा और Computer का फुल फाॅर्म (Computer Full Form) और Computer से सम्बन्धित ऐसे ही और भी सवालों के बारे में जानना चाहिए।

आज के इस Article में हम Computer का अर्थ और परिभाषा और Computer से जुड़े 10 महत्वपूर्ण सवालों के बारे में बताने वाले हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

What Is Input Devices, Output Devices & Storage Devices
What Is Computer Memory मेमोरी क्या है ? और इसके प्रकार
Online Paise Kaise Kamaye – 5 सबसे आसान तरीके
इंटरनेट क्या है ? What Is Internet, इन्टरनेट का इतिहास
Instagram Se Paise Kaise Kamaye – इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 5 तरीके

दोस्तों Computer एक ऐसा Device है जो कि बहुत तेज गति से कार्य करता है।  यह एक विलक्षण मशीन है और इसमें अद्भुत क्षमता भी है। Computer की वास्तविक क्षमता और कार्यप्रणाली के विषय में अधिकतर लोग नहीं जानते। साधारण रूप से Computer को एक गणना करने की मशीन समझा जाता है।

Computer के जनक कौन हैं – who is the father of computer ?

बहुत सारे Students को को ये नहीं पता होता है कि Computer का आविष्कार किसने किया या Computer के पिता कौन हैं जिन्होने Computer का आविष्कार किया था। तो हम आपको बता दें कि Computer के जनक और Computer के आविष्कारक चार्ल्स बैबेज हैं जिन्होने Computer को बनाया है।

Computer क्या है – what is computer in hindi ?

Computer एक ऐसा Electronic Device है, जो प्राप्त सूचनाओं (Information) को दिए गए निर्देशों के अनुरूप Analyzed कर बहुत कम समय में सत्य एवं विश्वसनीय Results Output के रूप में हमारे सामने प्रस्तुत करता है। इसका मुख्य रूप से तीन काम करता हैं –
Data को लेना जिसे Input कहा जाता है।
उस Data को Processing करना।
Process किये गए Data को दिखाना, जिसे Output कहा जाता है।
Computer का पूरा नाम क्या है? – what is the full name of computer

अब बात तरते हैं कि Computer का पूरा नाम क्या है ( What Is The Full Name Of Computer) ? Computer का पूरा नाम Commonly Operating Machine Particularly Used In Technology Education And Research. है।

Computer का फुल फॉर्म क्या है – computer full form kya hai ?

  • C – Commonly
  • O – Operated
  • M – Machine
  • P – Particularly
  • U – Used For
  • T – Technical And
  • E – Educational
  • R – Research

Computer के प्रकार – types of computer in  hindi

जब भी हम Computer शब्द सुनते हैं तब हमारे मन मस्तिष्क में Personal Computer की Image आती है। जबकि वास्तव में Computer बहुत सारे प्रकार के होते हैं। अलग-अलग Design और Size के भी होते हैं। हम जरूरत के अनुसार इन Computers का उपयोग करते हैं। मुख्य रूप से Computer तीन प्रकार के होते हैं –

Analog Computer – analog computer in hindi

Analog Computer को कहा जाता है जिन Computer से भौतिक मात्रायें जैसे कि ताप, दाब, लम्बाई, उंचाई आदि मापी जाती है। ऐसे Computers का इस्तेमाल वैज्ञानिक और अभियांत्रिक कार्यों की पूर्ती के लिए Laboratories और अनुसंधानों में प्रयोग किया जाता है। 

Digital Computer – what is digital computer in hindi

Computer के प्रकार की सूची में दूसरे नम्बर पर है Digital Computers इन Computer का प्रयोग अंकगणितीय गणनाएं करने के लिए किया जाता है। Digital Computers बाइनरी भाषा यानी कि (0 और 1) पर काम करते हैं। इन Digital Computers को आधुनिक समय के Computer भी कहा जाता है।

Digital Computers के उदाहरण इस प्रकार हैं – 

  • Laptop
  • Desktop
  • Palmtop
  • Smartphone
  • Tablets

Hybrid Computer – what is hybrid computer in hindi 

Hybrid Computer Analog Computer और Digital Computer इन दोनो का मिलाजुला रूप होता है। Hybrid Computer का प्रयोग वैज्ञानिक अनुसंधानों में किया जाता है। इन तीनों Computers में सबसे प्रचलित Digital Computer है।

Digital Computer चार प्रकार का होता है – Types of Digital Computer

  • Micro Computer (माइक्रो Computer)
  • Mini Computer (मिनी Computer)
  • Main Frame Computer (मेन फ्रेम Computer)
  • Super Computer (सुपर Computer)

माइक्रो Computer क्या है? – what is micro computer in hindi

दरअसल Personal Computer को ही Micro Computer कहा जाता है। क्योंकि Micro Computer का उपयोग केवल एक ही व्यक्ति के द्वारा किया जाता है। आजकल दैनिक उपयोग में Micro Computers का ही उपयोग किया जाता है।

  • माइक्रो Computer आकर (Size) में छोटे होते हैं।
  • इन्हे एक जगह से उठा कर दूसरी जगह पर आसानी से ले जाया जा सकता है।
  • माइक्रो Computer एक ही व्यक्ति के द्वारा चलाया जाता है। 
  • माइक्रो Computer में एक ही CPU लगा होता है। 

माइक्रो Computer भी आकर के अनुसार तीन प्रकार के होते हैं – 

  • Desktop
  • Laptop 
  • Palmtop 

What is Desktop in Hindi – Desktop Computer क्या है ?

What Is Desktop Computer इस Computer को आमतौर पर Personal Computer भी कहा जाता है। Desktop Computer को एक ही जगह पर रखकर काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस तरह के Computer छोटे, सस्ते, हल्के एवं बहुत ज्यादा उपयोगी होने के कारण सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी हैं।

What is Laptop in Hindi – लैपटॉप क्या है ?

What Is Laptop In Hindi यह Laptop एक ऐसा माइक्रो Computer है जिसे व्यक्ति अपनी गोद में रखकर काम कर सकता है और आसानी से कहीं भी ले जा सकता है। Laptop को AC Power से चलाया जाता है और साथ ही यह Computer साइज में भी छोटे होते हैं।

What is Palmtop in Hindi – पामटॉप क्या है ?

What Is Palmtop In Hindi पामटॉप एक ऐसा Computer है जो हथेली के आकार का होता है क्योंकि अंग्रेजी में हथेली को पाॅम कहते हैं और ये Computer हमारी हथेली में आ जाता है इसलिए इस Computer को Palmtop नाम दिया गया साथ ही Palmtop Computer बाकी के दोनों Computer से साइज में छोटा होता है। 

मिनी Computer क्या है ? – What is Mini Computer in Hindi ?

  • माइक्रो Computer से ज्यादा गति वाले Computer को Mini Computer कहते हैं।
  • Mini Computer में एक से अधिक CPU होते हैं। 
  • Mini Computer माइक्रो Computer से महंगे होते हैं। 

मेनफ्रेम Computer क्या है? – What is Main Frame Computer in Hindi ?

  • मिनी Computer से अधिक गति एवं क्षमता वाले Computer को Main Frame Computer कहते हैं
  • Main Frame Computer Computer में अनेक इनपुट आउटपुट Devices लगाए जा सकते हैं।
  • Main Frame Computer मिनी Computer से महंगे होते हैं।

सुपर Computer क्या है – What is Super Computer in Hindi ?

  • Super Computer सबसे अधिक गति व क्षमता वाले Computer होते हैं।
  • Super Computer में एक से अधिक CPU एक साथ कार्य कर सकते हैं।
  • Super Computer पर एक साथ कई लोग कार्य कर सकते हैं।
  • Super Computer सबसे बड़े Computer होते हैं।
  • Super Computer सबसे महंगे Computer होते हैं।
  • Computer की 10 विशेषताएं – 10 Features of Computers
  • Computer तेज़ गति से कार्य करता है। Computer की क्रियाएं Automatic होती हैं।
  • Computer में गणनाएं 100 प्रतिशत सही होती है और Computer सही परिणाम देते हैं।
  • Computer कड़ी  मेहनत वाली मशीन है।
  • Computer कई लाख को बहुत कम समय में लम्बे समय तक Store कर सकता है।
  • Computer गणना करने के अलावा तर्कात्मक निर्णय भी ले सकता है।
  • Computer बिना किसी व्यक्ति के सहायता के Automatic कार्य करने में भी सक्षम है।
  • Computer के पास Multitasking यानी कि एक ही समय में एक से अधिक कार्य करने की भी क्षमता है।
  • Computer कभी नहीं थकता, न उदासीन होता है चाहे इसे कितने समय तक कार्य करना पड़े।
  • Computer से समान कार्य को आदेश देकर कई बार कराया जा सकता है।
  • Computer जटिल से जटिल कार्य को आसान बना देती है।

Computer का आविष्कार क्यों हुआ – Why Was The Computer Invented ?

Computer क्या है What Is Computer ? के इस लेख में अब बात करते हैं कि Computer का आविष्कार क्यों हुआ जैसा कि आप जानते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। यदि हम अपनी ओर दृष्टि डालें तो हमें दैनिक क्रिया-कलापों में Computer का हस्तक्षेप ही नजर आएगा।

सबसे पहले हम एक नजर हम इसकी उपयोगिता पर डालते हैं।  Computer से तैयार किया गया बिजली का बिल हमारे घर पर आता है, बोर्ड एवं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की Markseet Computer द्वारा तैयार किये जाते हैं। रेलवे स्टेशनों पर रेल टिकट भी Computer द्वारा बुक किये जाते हैं।

Printing का ज्यादातर काम Computer के माध्यम से किया जाता है। कारखानों, उच्च शिक्षा, और शोधकार्यों में Computer का उपयोग बहुत अधिक है। चूंकि Computer की उत्पत्ति English के शब्द कम्प्यूट से हुई है इसलिए Computer का सम्बन्ध गणनाओं से ही लगाते हैं।

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान यह महसूस किया गया कि बेहतर सामरिक स्थिति प्राप्त करने के लिए आवश्यक है की विज्ञान तथा तकनीकी क्षेत्र में तेजी से विकास किया जाए। हवाई जहाजों, पनडुब्बियों तथा लंबी दूरी तक मार करने वाले टेंको से मुकाबला करने के लिए आवश्यक था कि ऐसी उच्च क्षमता वाली युक्ति का विकास किया जाए, जिसकी सहायता से ना दिखने वाले लक्ष्य पर भी आक्रमण किया जा सके।

इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए रडार का आविष्कार हुआ रडार की सहायता से शत्रु का स्थान, उसके आगे बढ़ने की दिशा एवं गति का पता लगाया जा सकता था।

इसके बाद आवश्यक था कि बंदूकों को रडार द्वारा बताए गए निशानों पर केंद्रित किया जाए ताकि इनसे की जाने वाली गोलाबारी लक्ष्य का अचूक भेदन कर सके, परंतु इसके लिए अत्यंत सूक्ष्म समय में जटिल गणनाओं को करके सत्य एवं विश्वसनीय परिणाम प्राप्त होने आवश्यक थे।

मनुष्य की तत्कालीन क्षमताओं के आधार पर यह संभव था।अब एक ऐसी मशीन की आवश्यकता महसूस हुई जो बिना किसी त्रुटि के इस प्रकार की घटनाओं को सूक्ष्म समय में कर सकें। यह आवश्यकता है Computer के आविष्कार का प्रमुख कारण बनीं।

Computer का विकास – Development of Computer

मनुष्य के लिए सभ्यता के आरंभ में गणना की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि उस समय उसका जीवन घुमंतू था। बाद में मनुष्य भेड़ और गाय जैसे पशुओं को पालने लगा। जब वहां उन्हें चराने ले जाया करता था तब संध्या के समय वापस लौटने से पूर्व उन्हें गिनना पड़ता था।

मनुष्य ने पहली बार जब भी गणना प्रारंभ की होगी तो वह अपनी उंगलियों पर ही की होगी। फिर उसने लकड़ी से जमीन पर रेखाएं खींची, फिर पत्थरों से गिनती की ओर रस्सी में गांठे बांधकर गिनती की।

उंगली में गिनती का प्रभाव और परिणाम आज भी हम देखते हैं। जब भी हम अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, हम अंको की अभिव्यक्ति के लिए उंगलियों का ही उपयोग करते हैं। छोटी संख्याओं को जोड़ने घटाने की शिक्षा देने में भी उंगलियों का उपयोग होता है।

चूंकि मनुष्य के पास 10 उंगलियां है, अतः उस समय 10 अंतिम बिंदु था। धीरे-धीरे वह सौ, हजार और दश हजार तक गिनना सीख गया जो अंतिम बिंदु बन गए। यही हमारी दशमलव पद्धति का मूल है।

कालांतर में वह क्रमशः कंकडों, लकड़ियों के टुकड़ों, बच्चों के तनों पर अंकित चिह्नों, रस्सी में बांधी गई गांठो, अबेकस, दांतेदार पहियों पर आधारित गणना यंत्रों तथा विद्युत यांत्रिक मशीनों से गणना कार्य करने लगा। अब वह यह कार्य आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक Computers से करने लगा है।

निष्कर्ष – Computer का अर्थ और परिभाषा

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख Computer का अर्थ और परिभाषा, Computer क्या है, Computer के प्रकार, Computer क्या है के जनक, Computer क्या है Computer की विशेषताएं, Computer का अर्थ हिंदी में, Computer की 10 विशेषताएं, Computer का हिंदी अर्थ , Computer का फुल फॉर्म क्या होता है आदि सभी प्रकार की जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो बेझिझक आप हमसे पूछ सकते हैं।

Takneekiguru.Com Is A Platform Where You Can Get All Kinds Of Information Related To Technology, Blogging, Online Services, Computer, Smartphone, Internet And Earn Money Online Etc.

Leave a Comment

x