Takneeki Guru

Mobile Se Paise Kaise Kamaye | 2022 में ऑनलाइन पैसे कमाने के Best 11+ तरीके

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर दोस्तों इस आर्टिकल मे हम Mobile Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानेगे। दोस्तों आज कल लगभग सभी लोगों के पास Smartphone है लेकिन उनमें से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको Mobile Se Paise Kaise Kamaye के बारे में अभी भी पता नहीं है।

आज के इस आर्टिकल में हम कुछ मोबाइल एप्प और कुछ Mobile Se Paise Kaise Kamaye के ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। तो दोस्तों चलिए जानते है Mobile Se Paise Kaise Kamaye.

Mobile Se Paise Kaise Kamaye – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022

दोस्तों मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे कुछ तरीकों के बारे मे बताया गया है। या फिर अगर आप व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक करके जान सकते हैं हमने व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से बताया है।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye के बहुत सारे तरीके हैं जो कि निन्म प्रकार है –

Mobile Se Paise Kaise Kamaye List

  1. Blogging Se Paise Kaise Kamaye
  2. YouTube Se Paise Kaise Kamaye
  3. Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
  4. Instagram Se Paise Kaise Kamaye
  5. FaceBook Se Paise Kaise Kamaye
  6. Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
  7. Video Editing Se Paise Kaise Kamaye
  8. Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye
  9. Mobile Games Se Paise Kaise Kamaye
  10. Online Servey Se Paise Kaise Kamaye
  11. URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye
  12. Online Photo Sell Se Paise Kaise Kamaye

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging घर बैठे Online पैसे कमाने का एक सबसे बेस्ट तरीका है। अगर आप Internet पर Online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में खोजेंगें तो Blogging आपको हमेशा Top 3 में मिल ही जायेगी.

वैसे तो हमने अपने Blog में Blogging से सम्बंधित ढेर सारे लेख लिखें हैं जिनको पढ़कर आप आसानी से Blogging सीख सकते हैं.लेकिन इसके लिए आप Blogging केटेगरी के लेख पढ़ें.

लेकिन जिन लोगों को पता नहीं है उनकी जानकारी के लिए बता दूँ Blog एक ऐसा माध्यम होता है जिसके द्वारा आप अपने ज्ञान, अनुभव, विचार को Internet के द्वारा दुनिया तक पहुंचा सकते हैं.

आप एक Niche Select करके WordPress या Blogger.com पर भी Blog भी बना सकते हैं। उसके बाद आपको नियमित रूप से भी अपने Blog में Article Publish करने हैं।

जब आपके Blog पर Traffic आने लगेगा तो आप अनेक तरीको से आप Blog से पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship Marketing, Guest Post etc..

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में YouTube Online पैसे कमाना का सबसे फेमस जरिया बन गया है। अनेक सारे Creator जो YouTube पर Video बनांते हैं उन्होंने पैसों के साथ लोकप्रियता भी हासिल की है।

आप किसी भी Topic पर अपना YouTube Channel शुरू कर सकते हैं और उसके बाद नियमित रूप से Video Upload करें। जब आपके 1000 Subscribers और 4 हजार Watch Time Complete हो जाते हैं।

तो आप Channel को Monetize के सकते है, और फिर आप अपने Video में Google Adsense के Ads दिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन Mobile से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको किसी अन्य Company के Product को अपनी Affiliate Link से Promote करना होता है और जब कोई User आपकी Link पर Click करके Product खरीदता है तो इसका कुछ प्रतिशत Commision भी आपको मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा और उसके बाद Product की एफिलिएट लिंक लेकर उसे विभिन्न माध्यमों से प्रमोट करना होता है।

आप Facebook, YouTube, Instagram , Google Ads, Facebook Ads Etc.. से एफिलिएट Product को Promote भी कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें-

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आप Instagram influencer बनकर इन्स्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। Instagram पर Reels, Status, Post देखना हम सभी को पसंद है. जो लोग Instagram पर नियमित रूप से Reels, पोस्ट शेयर करते हैं वो Instagram से पैसे भी कमाते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के लिए पहले आप Instagram पर एक Professional Page बना लीजिये, और फिर नियमित रूप से एक Topic से related Post Share करें।

जब आपके Followers बढ़ जायेंगें तो आप एफिलिएट मार्केटिंग,Paid Promotion , Collaboration विडियो आदि तरीकों से पैसे भी कमा सकते हैं।

FaceBook Se Paise Kaise Kamaye

Instagram की तरह ही आप Facebook पर एक प्रोफेशन पेज बनाकर पैसे कमा सकते हैं। आप किसी एक Niche पर Facebook Page बनायें और उसके बाद regular basis पर पोस्ट करते हैं, साथ में ही आप Video भी Share करें क्योंकि Facebook पर Video जल्दी Viral भी होती है।

धीरे – धीरे जैसे आपके Followers बढ़ने लगेंगें तो आप अनेक प्रकार से Facebook Page से पैसे कमा सकते हैं। जैसे Paid Promotion, Affiliate Marketing, Brand Promotion, Page Monitization etc..

Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

Content Writing Mobild से पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान तरीका है आप दुसरे ब्लॉग, News Channel आदि के लिए Article लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

Content Writing के काम से आप महीने के 15 से 20 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं Mobile में Content लिखने के आपको ढेर सारी Apps मिल जाती है जैसे Google Doc. Etc

Video Editing Se Paise Kaise Kamaye

Mobile से आप आसानी से विडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। Mobile में आपको ढेर सारी विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन मिल जाती है जिनकी मदद से आप Next Level की एडिटिंग कर सकते हैं।

अगर आपको Video Editing नहीं आती है तो आप YouTube विडियो की मदद से एडिटिंग भी सीख सकते हैं। Content Writing की तरह ही आप Facebook , LinkedIn और Freelancing Website से Video Editing का काम find कर सकते हैं।

Mobile से Video Editing का काम करके आप महीने के 30 से 40 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं। Video Editing भी Mobile Se Paise Kaise Kamaye का एक अच्छा विकल्प भी है।

Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye

Mobile से पैसे कैसे कमाए का अगला तरीके है Mobile Apps आज के समय में मोबाइल में आपको अनेक सारी ऐसे ऐप मिल जायेंगी जो आपको छोटे – छोटे Task Complete करने के पैसे देती है।

आपको बस इन App पर अपने मोबाइल नंबर से Register कर लेना है और फिर इनमें दिए गए Task को Complete करके आप पैसे भी कमा सकते हैं।

कई सारी Mobile App की मदद से आप पहले दिन से ही पैसे कमाना Start कर सकते हैं. यहाँ हमने आपको कुछ बेस्ट पैसे कमाने वाले App के बारे में भी बताया है।

कई सारी Mobile App की मदद से आप पहले दिन से ही पैसे कमाना Start कर सकते हैं. यहाँ हमने आपको कुछ Best पैसे कमाने वाले App के बारे में भी बताया है।

  • RozDhan
  • Big Cash
  • Meesho
  • Cashkaro
  • Google Pay

Mobile Games Se Paise Kaise Kamaye

पिछले कुछ सालों में Gaming Industry बहुत तेजी से Grow हुई, लगभग सभी लोग Mobile में Game खेलना पसंद करते हैं। Game की लोकप्रिय देखकर अनेक सारी Company ने User को Game खेलकर पैसे कमाने का अवसर भी प्रदान किया है।

आज की तारीख में Mobile में अनेक सारे ऐसे Game मौजूद हैं जिनको खेलकर आप एक दिन में करोड़ों रूपये भी जीत सकते हैं। जैसे Fantasy Game. इसके अलावा भी ढेर सारे Game आपको Mobile में मिल जायेंगें जिनके द्वारा आप प्रतिदिन 1000 से 2000 रूपये भी कमा सकते हैं।

Online Servey Se Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन सर्वे मोबाइल से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको Online Servey में भाग लेना होता है और उसमें सवालों का सही जवाब देने के बदले में आपको पैसे भी मिलते हैं।

दरसल बड़ी – बड़ी Company अपने Product और Service को बेहतर बनाने के लिए लोगों की राय लेती है, जिसमें वह लोगों से कुछ प्रश्न पूछती हैं।

जिससे Company को यह पता चल पाता है कि कितने लोगों ने उनका प्रोडक्ट इस्तेमाल भी किया है या कर रहे हैं, Product में क्या कमी है आदि।

URL Shortener Se Paise Kaise Kamaye

URL Shortener ऐसे Website होती हैं जहाँ पर आप किसी भी बड़े से बड़े URL को छोटा करके Share कर सकते हैं। और जब कोई भी यूजर उस short URL पर Click करता है तो वह main Website में redirect होने से पहले URL Shortener वाली Website में पहुंचता है जहाँ Ads दिखाई भी देता है।

Online Photo Sell Se Paise Kaise Kamaye

आज के Smartphone के Camera इतने Advanced हो चुके हैं कि इनके सामने DSLR फेल है। अगर आपके Mobile की Camera Quality अच्छी है तो आप Online Photo बेचकर भी पैसे कमा भी सकते हो।

आप Nature या अपने आस – पास के जगहों की अच्छी Photo खींच सकते हैं. उसके बाद आपको इन फोटो को Online Photo Selling वेबसाइट में अपलोड करें।

अब अगर किसी User को आपकी फोटो पसंद आती है तो वह इसे खरीद लेगा और पैसे आपके Account में भी आ जाते हैं। Online Photo बेचने वाली कुछ Best Websites निम्नलिखित हैं –

  • Adob Stock
  • Shutterstock
  • Dreamstime
  • 500px
  • Stocksy

निष्कर्ष – Mobile Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों Mobile Se Paise Kaise Kamaye के बारे में आपको लगभग सारे ही तरीको के बारे मे बताया है। जो कि देखने मे बेहद ही आसान लगते है लेकिन देखा जाये तो Mobile Se Paise Kaise Kamaye थोड़ा मुश्किल काम होता है इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा समय भी देना पड़ता है और मेहनत भी करनी पडती है।

तब जाकर कही आप Mobile Se Paise Kaise Kamaye या फिर मोबाइल से पैसे कमा पाते है। अगर आपके पास समय है और आप अपने काम को ईमानदारी से मन लगाकर करें तो यह आपके लिए बेहद आसान होगा। तो अब आपको पता चल ही गया होगा कि आखिर Mobile Se Paise Kaise Kamaye या फिर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है।

तो अगर आपको हमारी यह post Mobile Se Paise Kaise Kamaye पसंद आयी तो हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये साथ ही अगर आपका कोई भी सवाल हो तो हमसे पूछ सकते है हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

Takneekiguru.Com Is A Platform Where You Can Get All Kinds Of Information Related To Technology, Blogging, Online Services, Computer, Smartphone, Internet And Earn Money Online Etc.

Leave a Comment

x