Takneeki Guru

Hostinger kya hai | Best Hosting For Beginners in 2022

4.5/5 - (2 votes)

Hostinger kya hai ? – दोस्तों अगर आप ब्लाॅगिंग करतें हैं या अभी सोच रहे हैं तो आपने कभी ना कभी होस्टिंग का नाम तो जरूर सुना होगा क्योंकि किसी भी वेबसाइट को इंटरनेट पर लाइव लाने के लिए सबसे पहले जरूरत होती है एक अच्छी होस्टिंग की जिसकी मदद से आप अपने ब्लाॅग को एक अलग और नई पहचान दिला सकें और ब्लाॅगिंग के क्षेत्र में सफलता होशिल कर पाएं।

ऐसे में जो लोग ब्लाॅगिंग के क्षेत्र में नये होते हैं उनके मन में ये सवाल होता है कि आखिर web hosting kya hai ? और इसे कैसे खरीदा जाता है और होस्टिंग कहाँ से खरीदा जाता है। हो सकता है कि कई लोग होस्टिंग के बारे में जानते भी होंगे लेकिन उन्हे होस्टिंग प्रोवाइड करने वाली कम्पनी के बारे में पता ना हो।

आज हम इस लेख में एक सबसे पाॅपुलर होस्टिंग कम्पनी Hostinger के बारे में बताने वाले हैं कि Hostinger kya hai ? इसके कितने प्लान हैं और साथ ही इसके फीचर्स क्या क्या हैं इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। तो चलिए  Hostinger kya hai ? और इसके सबसे अच्छे प्लान्स के बारे में जानते हैं।

Web Hosting kya hai in Hindi – वेब होस्टिंग क्या होती है ? 

Hostinger kya hai ? के बारे में जानने से पहले आपको web hosting kya hai ? के बारे में जानना चाहिए तो हम आपको बता दें कि होस्टिंग इंटरनेट पर एक ऐसा माध्यम होता है जहाँ पर हमारी वेबसाइट का सारा डाटा यानी कि Photos, Videos, Text या फिर और किसी भी प्रकार की फाइल या डेटा हो सकता है वह स्टोर होता है।

जिस प्रकार हम अपने कम्प्यूटर के हार्ड ड्राइव में या फिर मोबाइल के मेमोरी में Photos, Videos या फिर Audio File जैसे गाने आदि सेव करके रखते हैं तो उसी प्रकार हमारी वेबसाइट का डाटा को स्टोर करने का काम होस्टिंग करती है। होस्टिंग को हम एक कम्प्यूटर के रूप में समझ सकते हैं।

दोस्तों अगर आप एक ब्लाॅग बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले web hosting kya hai के बारे में विस्तार से जानना चाहिए। हमने web hosting kya hai और यह कितने प्रकार की होती है साथ ही इसके क्या क्या फीचर्स होते हैं इन सब के बारे में विस्तार से बताया हैं । What Is Web Hosting | वेब होस्टिंग क्या है ? इसके प्रकार एवं फीचर्स यहाँ क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Hostinger kya hai – होस्टिंगर क्या है ?

Hostinger Kya Hai
Hostinger Kya Hai

अब हम जानते हैं कि Hostinger kya hai ? Hostinger एक web hosting company है जिसका Headquarter Kaunas, Lithuania में है। इस कम्पनी की शुरुआत सन् 2004 में हुई उस समय इसका नाम Hosting Media रखा गया। यह मुख्य रूप से तीन प्रकार की होस्टिंग सर्विस प्रदान करते हैं।

  1. Shared Web Hosting – छोटी से मध्यम वेबसाइटों के लिए।
  2. Cloud Hosting – बड़े पैमाने पर परियोजनाओं के लिए।
  3. WordPress Hosting – वर्डप्रेस होस्टिंग के लिए अनुकूलित समाधान।

अगर हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करें जो ब्लाॅगिंग के क्षेत्र में नया हैं तो उसके लिए हम होस्टिंगर का सबसे अच्छा Web Hosting Plan के बारे में बताएंगे। Hostinger का जो पहली  Shared Web Hosting है जो की छोटी एवं मध्यम स्तर की वेब साइट के लिए है उसके भी तीन प्लान हैं –

  1. Single Web Hosting
  2. Premium Web Hosting
  3. Business Web Hosting

Single Web Hosting के फीचर्स क्या है ?

Single Web Hosting ऐसे लोगों के लिए सबसे अच्छी हो सकती है जिन्हे वेबसाइट और होस्टिंग के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है या वे लोग अभी वेबसाइट बनाना सीख रहें हैं या फिर कोई एक्सपेरिमेन्ट करना चाहते हैं। तो ऐसे में Single Web Hosting उनके लिए एक बेस्ट होस्टिंग प्लान हो सकता है। इसके फीचर्स नीचे दिये जा रहे हैं।

Top feature comparison

    • 1 Website
    • 50 GB SSD Storage
    • 10 000 Visits Monthly
    • 1 Email Account
    • 100 GB Bandwidth
    • 2 Databases

Security

    • Unlimited Free SSL
    • Cloudflare Protected Nameservers

Free Bonuses

    • Weekly Backups
    • Free Domain (₹749.00 value)

WordPress Options

    • Managed WordPress
    • WordPress Acceleration
    • WordPress Staging Tool

Service and Support

  • 30 Days Money Back Guarantee
  • 24/7/365 Support
  • 99.9% Uptime Guarantee

Technical Details

  • GIT Access
  • SSH Access

More Features

  • DNS Management
  • Access Manager
  • 2 Subdomains
  • 1 FTP Account
  • 2 Cronjobs

Note : Hostinger के सभी प्लान्स का मूल्य समय के अनुसार कम या ज्यादा होता रहता है वर्तमान मूल्य को देखने के लिए होस्टिंगर की official website www.hostinger.in पर जाएं।

Premium Web Hosting के फीचर्स क्या है ?

Premium Web Hosting उन लोगों के लिए सबसे फायदेमन्द है जिन्हें ब्लाॅगिंग के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी है और वे अपना करियर ब्लाॅगिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं ऐसे में उनके लिए Premium Web Hosting ही खरीदनी चाहिए। Hostinger का Premium Web Hosting सबसे पाॅपुलर प्लान है। इसके फीचर्स नीचे दिए जा रहे हैं।

Top feature comparison

    • 100 Websites
    • 100 GB SSD Storage
    • 25 000 Visits Monthly
    • Free Email
    • Unlimited Bandwidth
    • Unlimited Databases

Security

    • Unlimited Free SSL
    • Cloudflare Protected Nameservers

Free Bonuses

    • Weekly Backups
    • Free Domain (₹749.00 value)

WordPress Options

    • Managed WordPress
    • WordPress Acceleration
    • WordPress Staging Tool

Service and Support

    • 30 Days Money Back Guarantee
    • 24/7/365 Support
    • 99.9% Uptime Guarantee

Technical Details

  • GIT Access
  • SSH Access

More Features

  • DNS Management
  • Access Manager
  • 100 Subdomains
  • Unlimited FTP Account
  • Unlimited Cronjobs

Note : Hostinger के सभी प्लान्स का मूल्य समय के अनुसार कम या ज्यादा होता रहता है वर्तमान मूल्य को देखने के लिए होस्टिंगर की official website www.hostinger.in पर जाएं।

Business Web Hosting के फीचर्स क्या है ?

Business Web Hosting छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए के लिए सबसे फायदेमन्द होस्टिंग प्लान है। यह प्लान ऐसे लोगों के लिए सबसे बेस्ट है जिनको ब्लाॅगिंग के बारे में अच्छी जानकारी है या फिर जिन लोगों का कोई बिजनेस है और वे उसे Online लाना चाहते हैं। Business Web Hosting के सभी फीचर्स नीचे दिये गये हैं।

Top feature comparison

    • 100 Websites
    • 200 GB SSD Storage
    • 100 000 Visits Monthly
    • Free Email
    • Unlimited Bandwidth
    • Unlimited Databases

Security

    • Unlimited Free SSL
    • Cloudflare Protected Nameservers

Free Bonuses

    • Daily Backups (₹1,380.00 value)
    • Free Domain (₹749.00 value)

WordPress Options

    • Managed WordPress
    • WordPress Acceleration
    • WordPress Staging Tool

Service and Support

    • 30 Days Money Back Guarantee
    • 24/7/365 Support
    • 99.9% Uptime Guarantee

Technical Details

  • GIT Access
  • SSH Access

More Features

  • DNS Management
  • Access Manager
  • 100 Subdomains
  • Unlimited FTP Account
  • Unlimited Cronjobs

Note : Hostinger के सभी प्लान्स का मूल्य समय के अनुसार कम या ज्यादा होता रहता है वर्तमान मूल्य को देखने के लिए होस्टिंगर की official website www.hostinger.in पर जाएं।

सबसे अच्छे होस्टिंग प्लान का चयन कैसे करें ?

दोस्तों Hostinger kya hai ? और इसके सभी प्लान के बारे में अच्छे से जान लेने के बाद अगर आप भी अपना ब्लाॅग शुरु करना चाहते हैं और अभी भी आपके मन में ये शंका है कि हमें कौन सी होस्टिंग या प्लान चुनना चाहिए तो हम कुछ बिन्दुओं के आधार पर आपकी इस शंका का समाधान करेंगे जिससे आपको एक अच्छी और सस्ती होस्टिंग को चुनने में कोई परेशानी ना हो।

यहाँ कुछ बिन्दुओ के आधार पर एक शुरुआती व्यक्ति के लिए अच्छी होस्टिंग कम्पनी और उसके सबसे अच्छे फीचर्स क्या होने चाहिए जिससे आपको बाद में कोई परेशानी ना हो और आप अपनी ब्लाॅगिंग की यात्रा में सफल हो सकें।

  • सबसे पहले अपनी जरूरतों को पहचाने
  • जितनी Cost है उतनी value मिले
  • Free Backup
  • Free SSL
  • Bandwidth
  • Storage
  • Uptime Guarantee
  • Free Email
  • एक से अधिक Domain को होस्ट करने की सुविधा हो
  • सबसे जरूरी Customer Support अच्छा हो

ऊपर दिए गए बिन्दुओं के आधार पर अब आप जान ही गए होंगे कि आपको कौन सा होस्टिंग प्लान चुनना चाहिए। प्रोफेशनल ब्लाॅग बनाने और उसे एक नई पहचान देने के लिए जरूरी है कि आप एक अच्छी होस्टिंग का चयन करें।

निष्कर्ष – Hostinger Kya Hai – होस्टिंगर क्या है ?

दोस्तों उम्मीद है कि आपको Hostinger kya hai ?  एवं इसके सभी Plans एवं फीचर्स के बारे में यहाँ जो भी जानकारी दी गई है वह आपकी अच्छे से समझ में आ गई होगी। हम आपको बता दें कि हमारा यह ब्लाॅग takneekiguru.com होस्टिंगर पर ही होस्टेड है।

अगर आप हमारी सलाह जानना चाहते हैं तो हम आपको एक ही बात बोलना चाहेंगे कि अगर आप सच में ब्लाॅगिंग करना चाहते है और अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने ब्लाॅग या वेबसाइट के लिए Hostinger का Premium Web Hosting प्लान ले लेना चाहिए।

Takneekiguru.Com Is A Platform Where You Can Get All Kinds Of Information Related To Technology, Blogging, Online Services, Computer, Smartphone, Internet And Earn Money Online Etc.

Leave a Comment