आज के समय में आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए बहुत से तरीके उपलब्ध हैं, जैसे – Enrollment ID, Virtual ID और Mobile Number आदि इनमें से किसी भी एक का उपयोग करके आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के समय दी गई Enrollment ID, Virtual ID या फिर UIDAI द्वारा दिए गए Aadhar Number के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। और उसे Print करके इस्तेमाल कर सकता है।
आज के इस लेख मेंं हम आपको आधार कार्ड डाउनलोड करनें के 4 तरीके बताने वाले हैं। जिनमें से किसी एक का भी इस्तेमाल करने से आप आसानी से अपना Aadhar Card Download कर सकते हैं। इन 4 तरीकों की लिस्ट नीचे दी गई है।
- Aadhar Number
- Enrollment ID
- Virtual ID
- Without Mobile Number
Aadhar Number के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
- Step 1 – सबसे पहले UIDAI की Official Website www.uidai.gov.in पर जाएं।
- Step 2 – अब “Download Aadhar” के Option पर क्लिक करें या फिर आप इस लिंक www.eaadhar.uidai.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं।
- Step 3 – Get Aadhar के Section से Download Aadhar के विकल्प को चुनें।
- Step 4 – इसके बाद 12 Digit का Aadhar Number दर्ज करें।
- Step 5 – इसके बाद Captcha कोड़ डालें और Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
- Step 6 – आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP Send कर दिया जाएगा उस OTP को डालें।
- Step 7 – अब आप Verify & Download पर क्लिक करके अपना आधारकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Enrollment ID की मदद से Aadhar Card Download कैसे करें ?
- Step 1 – सबसे पहले UIDAI की Official Site www.uidai.gov.in पर जाएं।
- Step 2 – अब “Download Aadhar” के Option पर क्लिक करें या फिर आप इस लिंक www.eaadhar.uidai.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं।
- Step 3 – Get Aadhar के Section से Download Aadhar के विकल्प को चुनें।
- Step 4 – इसके बाद 28 Digit का Enrollment Number डालकर केप्चा Fill करें।
- Step 5 – Send Otp पर क्लिक करें।
- Step 6 – इसके बाद 28 Digit का Enrollment Number डालकर केप्चा Fill करें।
Step 7 – अब Send Otp पर क्लिक करें।Step 8 – इतना करने के बाद “Confirm” के विकल्प पर क्लिक करें।
- Step 9 – आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसे डालें
- Step 7 – OTP डालने के बाद “Download Aadhar” के विकल्प पर क्लिक करें।
Virtual ID (VID) के द्वारा E-Aadhar Card डाउनलोड कैसे करें
- Step 1 – सबसे पहले UIDAI की Website www.uidai.gov.in पर जाएं
-
Step 2 – अब “Download Aadhar” के Option पर क्लिक करें या फिर आप इस लिंक www.myaadhar.uidai.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं।
-
Step 3 – Get Aadhar के Section से Download Aadhar के विकल्प को चुनें।
-
Step 4 – अब आपको Virtual ID को सेलेक्ट करना है।
-
Step 5 – इसके बाद Virtual ID डालकर केप्चा डालें।
-
Step 6 – अब Send Otp के बटन पर क्लिक करें।
-
Step 7 – आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा उसे डालें
-
Step 8 – OTP डालने के बाद “Download Aadhar” के विकल्प पर क्लिक करें।
बिना Registered Mobile Number के Aadhar Card डाउनलोड कैसे करेंं
- Step 1 – अपने Aadhar Number के साथ नजदीकी आधार सेवा केन्द्र में जाएँ।
- Step 2 – आधार नम्बर के साथ ही पैन कार्ड और अन्य पहचान पत्र भी साथ रखें।
- Step 3 – आधार सेवा केन्द्र पर कुछ बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिन्ट आदि दें।
- Step 4 – इसके बाद आधार कार्ड प्रिन्ट करके आपको मिल जाएगा। इसके लिए आपको 50 रुपये देने होंगे।