how to create gmail account ( Gmail Id कैसे बनायें ? ) – दोस्तों क्या आप मोबाइल या कम्प्यूटर के क्षेत्र में नए हैं तो आपने Gmail Account का नाम जरूर सुना होगा और अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि मोबाइल या कम्प्यूटर से How To Create Gmail Account ( नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये ) तो इस Article को अन्त तक जरूर पढें। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि gmail account create कैसे करते हैं ? How To Create Gmail Account In Hindi.
how to create gmail account ( gmail account create कैसे करते हैं ? ) के साथ-साथ हम ये भी जानेंगे कि Gmail Account क्या है ?, Gmail Account के क्या-क्या फायदे हैं, Email कैसे भेजते हैं और साथ ही Gmail एवं Email में क्या अन्तर है (Email And Gmail Differences in Hindi) इस तरह आप How To Create Gmail Account से सम्बन्धित सभी प्रकार कि जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
Gmail ID क्या होती है – what is gmail id ?
Gmail का पूरा नाम Google Mail है जिसे Google कम्पनी के द्वारा निर्मित किया गया। यह एक Free Email सेवा है। Gmail को Google कम्पनी के द्वारा 4 April 2004 को Launch किया गया। Gmail का Use हम किसी भी Person को Email भेजने के लिए करते है।
जिसका मतलब है कि अगर आप किसी भी व्यक्ति को इण्टरनेट के जरिये Mail भेजना चाहते हैं, तो आपको Email भेजने के लिये कोई माध्यम की आवश्यकता होगी। जिसके माध्यम से आप किसी दूसरे व्यक्ति को Email भेज पायें। तो Google Mail वह माध्यम है जो किसी Email को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक प्रेषित करता है।
Email क्या है – what is email ?
Email की Full Form Electronic Mail है। Email इण्टरनेट के जरिये से Mail भेजने की Process है. Email का Invention 1971 में किया गया था इसका श्रेय Ray Tomlinson को दिया जाता है। इसके बाद 14 साल के भारतीय (अमेरिका निवासी) लड़के, Shiva Ayyadurai ने 1978 में University of Medicine and Dentistry of New के लिए एक Email System पर काम करना शुरू किया।
Also Read – Digital Marketing क्या है ? पूरी जानकारी हिन्दी में
Shiva Ayyadurai का काम इलैक्ट्रोनिक रूप से कागज पर आधारित mail system का अनुकरण करना था। और आखिरकार 1982 में Shiva Ayyadurai ने अपना “EMAIL” नामक सॉफ़्टवेयर बनाया।
पुराने जमाने में जिस प्रकार व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के लिये पत्र लिखता था तो वह उस पत्र को डाकघर में डाकिये को देता था। उसी प्रकार ईमेल में जो भी सन्देश अथवा सूचना आपको भेजनी है उसे केवल टाइप करना है और जिस व्यक्ति को भेजना है उसकी ईमेल आइडी पर Send कर देना है। वह मेल कुछ ही सेकेण्ड्स में उस व्यक्ति तक पहुंच जायेगा।
Gmail एवं Email में क्या अन्तर है (Email And Gmail Differences in Hindi)
इलैक्ट्रोनिक यंन्र यानि कि Electronic Device से भेजा गया हर मेल को ईमेल कहा जाता है। जबकि Gmail Google कम्पनी के द्वारा बनाया गया एक सॅाफ्टवेयर है। जिसका इस्तेमाल हम फ्री में ईमेल आईडी बनाकर Email भेजने के लिये करते हैं। Gmail और Yahoo Mail जैसी सेवाएँ Email के अन्तर्गत ही आती है।
How To Create Gmail Account – जीमेल आईडी कैसे बनाएँ ?
- पहले आपको Smartphone या Computer में Browser Open करना है।
- अब Browser में Search करना है Gmail और आपके सामने पहले रिजल्ट पर Gmail.com आ जाएगा। उस पर क्लिक करना है. जिससे एक नया Page Open होगा।
- इसके बाद Create Account पर क्लिक करें। और उसके बाद For myself Option Select करें।
- अब आपके सामने एक नया Page Option होगा। जिसमे आपको अपना First name और Last name डालना है।
- इसके बाद अब बारी है एक Username बनाने कि। ( लेकिन ध्यान रहे उस Username को किसी और व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल न किया जा रहा हो। यदि उस Username को कोई इस्तेमाल कर रहा हो तो नीचे Google द्वारा दूसरे Username के Options दिए जाते हैं। उनमें से किसी एक को चुन सकते हैं।
- अब आपको एक Password बनाना है।लेकिन Password कुछ ऐसा होना चाहिए जिसमें अंग्रेजी के अक्षर जैसे- abc, कुछ Symbol जैसे- @#$% और कुछ अंक जैसे- 123 का होना जरुरी है। इसके बाद Next के विकल्प पर Click करें।
- अब किसी भी एक मोबाइल नम्बर से Verify करना है। Mobile Number Type करके Next के Button पर क्लिक करें।
- अब आपके द्वारा दिये गए Mobile Number पर एक OTP यानी कि One Time Password Send किया जाएगा उस OTP को Enter करके Verify करें।
- आगर आप Gmail Account बिना Mobile Number के बनाना चाहते हैं तो इसे खाली छोड़ सकते है। Recovery Email Address (यदि आपके पास कोई अन्य Email Account हो तो उसे डालें नहीं है तो खाली छोड़ दें), Date of Birth और Gender डालें। और उसके बाद Next के Option पर क्लिक करें।
- अब Yes I’m in पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Privacy and Terms का Option आएगा उसे I agree करें।
- अब आपका Gmail Account बन गया है। यहाँ पर Continue के Option पर Click करके आप अपने Gmail Account का Password, Profile Image, Name आदि बदल सकते हैं। और इसी के साथ आप अपने Gmail Account को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
जीमेल आईडी बनाने के बाद क्या आपको पता है कि किसी दूसरे व्यक्ति को Email कैसे भेजा जाता हैं। अगर नहीं जानते हैं तो अब हम आपको आगे बताने वाले हैं कि ईमेल कैसे भेजते हैं ?
Email कैसे भेजा जाता है ?
जीमेल अकाउंट बनाने के बाद अब आप इस Gmail ID का इस्तेमाल कहीं भी Email भेजने अथवा प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। अधिकतर लोगों को पता ही नहीं रहता है कि Email कैसे भेजते हैं? तो आइये जानते हैं कि Email कैसे भेजते हैं? create gmail account के तुरंत बाद इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
किसी भी व्यक्ति को Email भेजने के लिए आपको सबसे पहले उस व्यक्ति का Email Address पता होना चाहिये। अगर आपको पता है तो इसके बाद Compose के Option पर क्लिक करें। अब एक नई Window Open होगी, उसमें To की जगह में जिस व्यक्ति को भेजना है उसका व्यक्ति का Email Address डालना है और Subject के Option में जिस विषय के बारे में भेजना है उसे Type करें।
अब इसके बाद नीचे वाले Option में जो भी सन्देश अथवा कोई फाइल, फोटो, विडियो आदि भेजना है, उसे टाइप या Select करें। सन्देश Type करने के बाद Send पर Click कर दें। इसके बाद आपका Email उस व्यक्ति तक कुछ ही Secends में पहुँच जाएगा जिसे आप भेजना चाहते हैं।
Gmail Id के फायदे – Benefits Of Gmail Id
- इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि यदि आपके पास जीमेल आईडी है तो आप Google Mail के द्वार Free Mail सेवा का लाभ कभी भी, कहीं भी उठा सकते है।
- इसके साथ-साथ Google Play Store में Login करने के लिये आपको Gmail Id की जरीरत होती है। इसके बिना किसी भी Apps का इस्तेमाल नही किया जा सकता है। और साथ ही आप Books एवं Movies भी देख पाएंगे।
- Gmail Account का Use कर के आप You tube पर Videos देख सकते हैं। और इसके साथ ही एक You tube Channel बना कर उसमें Video Upload करके इससे अच्छे खासे पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
- आजकल किसी भी क्षेत्र में चाहे वो Private हो या Government किसी भी Job Apply करते समय आपसे आपका Email Address पूछा जाता है, ताकि उससे सम्बंधित कोई भी Information आप तक पहुचाया जा सके। आजकल तो Gmail Address बहुत ही ज्यादा जरूरी हो चुका है। इसलिए आपके पास Gmail Address का होना बहुत जरूरी है।
- अगर किसी व्यक्ति से सम्पर्क करना चाहते हैं और आप उसे आपना Phone Number नहीं देना चाहते तो आप उसे Email Address दे सकते हैं। जिससे उस व्यक्ति के पास आपका Phone Number भी नहीं जाएगा और वह आपसे सम्पर्क भी कर पाएगा।
- आपके पास Gmail Id होने के बाद आप video conferencing का लाभ उठाने के लिये Google Meet का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको How To Create Gmail Account – जीमेल आइडी कैसे बनायें ? के बारे में हमारा ये लेख पसन्द आया होगा। अगर आपको How To Create Gmail Account In Hindi – जीमेल आइडी कैसे बनायें ? ये लेख पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और साथ ही आपके पास इस लेख से सम्बन्धित कोई भी सवाल या कोई शंका हो तो आप हमें कमेन्ट्स के माध्यम से जरूर बताएँ। हम आपकी अतिशीघ्र मदद करेंगे।