Digital Marketing Kya Hai ? दुनियाँ में हर दिन लाखों करोड़ों लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर घर बैठे ही अपनी जरूरत में आने वाले सामान खरीद लेते हैं। अब पहले की तरह लोग बाजार में जा कर सामान नहीं खरीदते बल्कि Online Shopping वेबसाइट से सामान देखते हैं और पसंद आने पर Online Shopping कर लेते हैं।
इसीलिए जो लोग Business करते हैं जैसे – कपड़ों की दुकान, किराने की दुकान चलाते हैं उनका कारोबार Online Shopping वेबसाइट की वजह से बंद हो गया है उन लोगों का Business करना बहुत ही मुश्किल हो गया है इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जो आपकी इस समस्या को पूरी तरह से दूर कर देंगी।
उस तरीके का नाम है Digital Marketing! अब आरके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि ये Digital Marketing क्या है ? ( What is Digital Marketing ? Digital Marketing की जरूरत क्यों है और Digital Marketing का इस्तेमाल कहां और कैसे करना है इन सारे सवालों के जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो अन्त तक जरूर पढ़ें।
Digital Marketing क्या है ? – What is Digital Marketing in Hindi
Digital Marketing इंटरनेट, कंप्यूटर और Electronic Device के जरिए की जाने वाली Marketing है। जिसके जरिए कोई भी कंपनी अपने Product की Marketing करके बहुत कम समय में अपने Target Customer तक पहुंचा सकती है। जिसे Online Marketing भी कहते हैं।
जब कोई कम्पनी अपने Business या किसी नए Product को Launch करती है तो उसे ढेर सारे लोगों तक पहुंचाने के लिए Marketing करती है। Marketing का मतलब है कि सही जगह और सही समय पर अपने कस्टमर से कनेक्ट होना। और आज के दौर में आपको अपने Customer से उस जगह पर कनेक्ट होना होगा, जहां पर वह अपना पूरा समय गुजारते हैं।
Read Also – Cloud Computing क्या है ? पूरी जानकारी हिन्दी में
अपने Customer से कनेक्ट होने के लिए सबसे अच्छी जगह है इंटरनेट, भारत में लगभग सभी वर्ग के लोग आज इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और हर दिन इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है । चाहे बड़ी से बड़ी कंपनी हो या छोटी कंपनी हर कोई Marketing करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करती है।
जिस तरह से कोई कंपनी अपने Product का Advertisement बड़े-बड़े Poster, Banner और Pamphlet के द्वारा Promote करते हैं ठीक उसी तरह से ऑनलाइन इंटरनेट Marketing, Digital Marketing से भी किया जा सकता है। ऑफलाइन Marketing हो या ऑनलाइन Marketing हो दोनों का ही मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना होता है।
ऑफलाइन Marketing में Product के विज्ञापन के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन Digital Marketing से आप बहुत ही कम लागत में और आसानी से दुनिया भर के लोगों तक पहुंच सकते हैं।
Digital Marketing क्यों जरूरी है ? – Importance of Digital Marketing
Digital Marketing डिजिटल टेक्नोलाॅजी द्वारा कस्टमर्स तक पहुंचने का एक माध्यम है जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करता था जब लोग कस्टमर्स तक पहुँचने के लिए टीवी, अखबार, मैगजीन और रेडियो का इस्तेमाल ज्यादा करते थे। तब इन सभी जगहों पर अनगिनत कंपनियां अपने Product का विज्ञापन देकर प्रचार-प्रसार करते थे और लोग उन्ही विज्ञापनों को देखकर बाजार से Product खरीद कर लाते थे ।
लेकिन समय बदलता गया और बाद में स्मार्टफोन का दौर आया इस स्मार्टफोन के दौर में अधिकतर लोग खासकर कि युवा वर्ग अपना पूरा समय Facebook, Instagram, You Tube, WhatsApp, Twitter जैसे Social Media Platform पर बितानें लग गए। टीवी की जगह You Tube पर वीडियो देखते हैं, रेडियो की जगह अलग-अलग प्रकार के Apps पर गाने सुनते हैं, और अखबार की जगह ऑनलाइन ब्लॉग पढ़ते हैं यही कारण है कि अब कंपनियां अपने Product का विज्ञापन डिजिटल तरीकों से कर रही है।
कम्पनी उन्हीं जगहों पर प्रचार करती है जहां ज्यादातर इंटरनेट उपयोगकर्ता एवं Social Media का उपयोग करने वाले लोग पाए जाते हैं Digital Marketing या Online Marketing के द्वारा किसी भी कंपनी को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक अपने Product को पहुंचाने में मदद मिलती है।
पहले के समय में लोगों का बाजार जा कर सामान पसंद करने और खरीदने में जो समय लग जाता था अब उससे भी कम समय में लोग घर बैठे ही इंटरनेट से अपने मनपसंद सामान की Shopping कर लेते हैं। Digital Marketing से केवल कस्टमर्स को ही नहीं बल्कि व्यापारियों को भी व्यापार करने में बहुत फायदा मिल रहा है।
क्योंकि Digital Marketing की मदद से ज्यादा से ज्यादा व्यापारी बहुत ही कम समय में ज्यादा कस्टमर्स तक पहुँच पा रहे हैं जिससे उनकी उत्पाद की बिक्री में तेजी से वृद्धि हो रही है Digital Marketing की मांग वर्तमान समय में ज्यादा देखने को मिल रही है क्योंकि Digital Marketing में कम पैसे खर्च करके ज्यादा फायदा होता है।
Digital Marketing क्या है और Digital Marketing क्यों जरूरी है ? इतना जान लेने के बाद दोस्तों अब हम जानेंगे Digital Marketing कितने प्रकार से की जा सकती है और साथ ही कहाँ और कैसे की जाती है।
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार – Types of Digital Marketing
सबसे पहले हम आपको बता दें कि Digital Marketing करने का मुख्य साधन इंटरनेट ही है लेकिन इंटरनेट पर भी यह अलग अलग प्रकार से की जाती है। यहाँ Digital Marketing करने के कुछ तरीके बताए गए हैं जिसके माध्यम से कोई भी कम्पनी ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक पहुँचती है।
- Blogging
- Content Marketing
- SEO (Search Engine Optimization)
- Social Media Marketing
- Google Ad Words
- Apps Marketing
- You Tube Channel Marketing
- Email Marketing
1. Blogging – ब्लाॅगिंग क्या है ?
ब्लाॅगिंग ऑनलाइन Digital Marketing करने का सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है । इसमें आपको अपनी कंपनी के नाम से एक ब्लॉग बनाना होता है जिसमें आप अपने कंपनी के द्वारा दिए जा रहे Services या Product के बारे में बता सकते हैं और जब भी आपके नए नए Product Launch होंगे तो उसकी Details भी आप इसमें Add करते हुए चले जाएंगे। और आप ब्लाॅगिंग की मदद से बहुत सारे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं और अपने Products या Service को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आसानी से पहुँचा सकते हैं।
2. Content Marketing – कंटेंट मार्केटिंग क्या है ?
Content Marketing यह भी ब्लाॅगिंग का ही भाग है Content Marketing में आपको अपनी कंपनी द्वारा बनाए गए सभी Products के बारे में सारी जानकारी एक Content के रूप में लिखकर दे सकते हैं, आपको लिखने के लिए वाक्य भी सही और आकर्षक रूप में बनाने होंगे। जिसमें Product के Deals और Offer भी बताने होंगे इसमें पढ़ने वाले User को आपकी बातें अच्छी लगेंगी और आपके व्यापार की लोकप्रियता बढ़ेगी और इससे Product Selling भी ज्यादा होगी।
3. SEO – Search Engine Optimization क्या है ?
अगर आप गूगल सर्च बिंग सर्च या किसी भी सर्च इंजन के द्वारा अपने Blog या वेबसाइट पर बहुत सारा Traffic या कस्टमर पाना चाहते हैं तो आपको SEO यानी कि Search Engine Optimization का भरपूर ज्ञान होना बहुत जरूरी है, क्योंकि User को कुछ भी Information चाहिए होती है तो वह गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं। वे गूगल पर किसी भी Products के बारे में सर्च करते हैं।
इसके बाद गूगल SEO यानी कि Search Engine Optimization का इस्तेमाल करके उपयोगी जानकारी को User के सामने प्रस्तुत करता है, अगर आपकी वेबसाइट गूगल के Search Results में ऊपर आती है तो ज्यादा लोगों को आपके ब्लॉग और आपके व्यापार के बारे में पता चलेगा। इसीलिए आपको अपनी वेबसाइट गूगल के दिए Search Engine Optimization की गाइडलाइन के मुताबिक बनानी पड़ेगी और अपने ब्लाॅग का अच्छे से SEO करना है ताकि गूगल सर्च से अच्छी खासी और Organic Traffic आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर मिल सके है।
4. Social Media Marketing – सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है ?
सोशल मीडिया Digital Marketing का अहम हिस्सा है सोशल मीडिया पर व्यापारी न सिर्फ अपने Product ओर Service को प्रमोट कर सकता है बल्कि वह ये भी जान सकता है कि User उनके Brand के बारे में क्या बातें कर रहे हैं। Social Media Marketing आपके व्यापार के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है, Social Media Marketing में आप Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram और Pinterest पर आप अपने Business का Ad दे सकते हैं।
5. Google Adword – गूगल एडवर्ड क्या है ?
आप जब भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट पढ़ते हैं तो आपने बहुत सारे विज्ञापन भी देखे होंगे अधिकतर विज्ञापन गूगल द्वारा दिखाए जाते हैं। Google Adword की मदद से कोई भी व्यापारी अपने Product की Marketing करते हैं, यह एक Paid Services है जिसके लिए आपको गूगल को पैसे देने पड़ते हैं। गूगल इन विज्ञापन को अच्छी तरह कि वेबसाइट और ब्लॉग पर दिखाता है जिससे कि आप अपने Target Audience तक अपने व्यापार और Product को पहुंचा सकते हैं गूगल के द्वारा आप कई तरह के विज्ञापन चला सकते हैं, जैसे, Text Ads, Image Ads, GIF Ads, Match Content Ads, Video Ads, Pop Up Ads, Sponsored Search, Web Banner Ads आदि ।
6. Apps Marketing – एप्स मार्केटिंग क्या है ?
इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनी Apps बनाकर लोगों तक पहुंचने और उस पर अपने Product का प्रचार करने को Apps Marketing कहते हैं यह Digital Marketing का बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि आजकल बड़ी संख्या में लोग अपने स्मार्टफोन में Apps का इस्तेमाल करते हैं इसीलिए कोई भी व्यक्ति अपने Business को हजारों लोगों तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के Apps में अपना विज्ञापन दे सकते हैं जिस पर User द्वारा क्लिक करने पर आपके Product की वेबसाइट पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।
7. You Tube Channel Marketing – यूट्यूब मार्केटिंग क्या है ?
You Tube आज के समय में दुनियाँ का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिससे यूट्यूब पर बहुत ट्रैफिक रहता है यह एक ऐसा जरिया है जहां पर आप अपने Product को वीडियो द्वारा प्रमोट कर सकते हैं आपने देखा होगा कि आप जब भी You Tube पर कोई वीडियो देखते हैं तो वीडियो के बीच में ही आपको विज्ञापन का वीडियो दिखता है ये असल में किसी कंपनी के Product की Marketing वीडियो होती है जिसे लोग देखते हैं और आकर्षित होते हैं You Tube पर बड़ी संख्या में Viewers रहते हैं जिससे कि कमाई करना आसान हो जाता है।
8. Email Marketing – ईमेल मार्केटिंग क्या है ?
Email Marketing से कंपनी कस्टमर्स को ईमेल के माध्यम से Product की जानकारी भेजते हैं, इसके साथ-साथ इसमें Product की पूरी Deal और Offer भी उपलब्ध कराया जाता है, Product की जानकारी के साथ उसका लिंक भी होता है जो ग्राहकों को आसानी से खरीदने की जानकारी प्रदान करता है, Email Marketing के द्वारा आप लाखों ग्राहकों तक केवल एक क्लिक में पहुंच सकते हैं।
Digital Marketing के लिए ये बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है, Digital Marketing के माध्यम से व्यापार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। और इससे काफी लाभ भी मिलता है
निष्कर्ष – Digital Marketing Kya Hai ?
दोस्तों आशा है कि आपको इस Article से Digital Marketing क्या है ? (What is Digital Marketing) इसके प्रकार और उपयोग से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है, कि हमारे Articles के जरिए आपको दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ताकि आपको कहीं और ना जाना पड़े। इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें।