डोमेन किसे कहते हैं ? (what is domain)
डोमेन किसी भी वेबसाइट तक पहुंचने का एक एड्रेस होता है, यदि आप किसी वेबसाइट पर पहुंचने के लिए ब्राउज़र में कोई यूआरएल टाइप करते हैं तो वह उस वेबसाइट का डोमेन नेम होता है। जैसे कि हमारी वेबसाइट एक सर्वर पर होस्ट की गई है, तो अगर आप उस वेबसाइट तक पहुंचना चाहेंगे तो आप ब्राउज़र में टाइप करेंगे takneekiguru.com और आप उसी वेबसाइट पर पहुंच जाओगे तो आपने जो takneekiguru.com टाइप किया है, यह एक डोमेन है।
किस तरह का डोमेन खरीदें ?
अब बात करते हैं कि किस तरह का डोमेन नेम आपको Purchase करना चाहिए। कुछ Domains Top Label Domains कहलाते हैं। जिसमें .Com, .In, .Net .Org आते हैं। Domain Name चुनते समय आपको दो चीजों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए, एक तो ये कि आपका Domain हमेशा आसान होना चाहिए ज्यादा Long या फिर याद रखने में मुश्किल नहीं होना चाहिए। आपको हमेशा Top Label Domain ही खरीदने चाहिए। अगर आप कोई वेबसाइट बना रहे हैं जिसका टारगेट इंडिया है तो आपको .In लेना चाहिए क्योंकि वो इंडिया में सबसे ज्यादा Renk करेगा। और अगर आप USA से हैं तो आपको .us खरीदना चाहिए। मतलब कि अगर आपको कोई Country को टारगेट करनी है तो आपको उसी Country का Domain Purchese करना चाहिए। एक बहुत अच्छा Extension है .co जिसकी शुरुवात 2010 में हुई थी, अगर आपको .Com नहीं मिलता है तो आप .Co ले सकते हैं।
डोमेन कैसे खरीदें ? (how to buy domain)
असल में डोमेन को खरीदा नहीं जाता बल्कि उसको रजिस्टर किया जाता है, जितने भी समय के लिए आप उसको रजिस्टर करते हैं उतने ही समय के लिए वह आपका रहेगा, अगर आप उसका रिनुअल नहीं कराएंगे तो वह डोमेन एक्सपायर हो जाएगा और फिर पब्लिक के लिए फिर से उपलब्ध हो जाएगा कोई भी व्यक्ति उसके बाद उस डोमेन को खरीद सकता है। डोमेन रजिस्टर्ड कराने के लिए मार्केट में बहुत सारी वेबसाइट हैं, जैसे- Godaddy, Hostinger, Bigrock, आदि आप किसी भी वेबसाइट से डोमेन रजिस्टर्ड करा सकते हैं। डोमेन रजिस्टर करने के लिए आपको ब्राउज़र में टाइप करना है hostinger.in यह टाइप करते ही आपके सामने Hostinger की वेबसाइट आ जाएगी।
यहां पर आपको Domains वाले Option पर Click करना है आपको जो भी डोमेन नाम लेना है उसको सर्च करना होगा जैसे कि मुझे चाहिए uniqueinformer.online तो मैं यहां Search के Option पर टाइप करके सर्च करूंगा uniqueinformer.online उसके बाद आपके सामने काफी सारे Domains आ जायेंगे और जो हमने सर्च किया है uniqueinformer.online यह भी आ गया है, आप Add To Cart पर क्लिक करने के बाद Continue तो Cart पर क्लिक करेंगे यहां पर इसका प्राइस आ जायेगा।
हो सकता है आपका डोमेन By Default दो साल के लिए Select हो आप चाहें तो एक साल के लिए भी इसे Registered करा सकते हैं इसके लिए आपको Period वाले Option पर क्लिक करके एक साल के लिए Select कर सकते हैं। उसके बाद Checkout Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Login का पेज आ जायेगा यहाँ पर आप फेसबुक और ईमेल के माध्यम से Login कर सकते हैं। Login करने के बाद Payment का पेज खुल जायेगा जहाँ पर पेमेंट करने के लिए बहुत सारे Options जैसे Paytm, UPI, Debit, Credit Cards, Paypal आपको यहाँ पर Payment करना है Payment करने के बाद आपका डोमेन रेजिस्टर्ड हो जायेगा अब आप डोमेन को अपनी Hosting के साथ Use कर सकते हैं।
how to add custom domain to blogger.
- आपने जिस कंपनी से डोमेन खरीदा है उसकी वेबसाइट पर जाएं.
- लॉगिन करें.
- अपनी डीएनएस सेटिंग खोलें.
- Google आईपी पतों पर ले जाने वाले ये चार ‘एक-रिकॉर्ड’ जोड़ें:
Points To (216.239.32.21)
View Comments (3)
Useful article
Thank You
बहुत बढ़िया इनफार्मेशन दिए हो भाई.