X

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – सबसे आसान तरीका

whatsapp se paise kaise kamaye

3.5/5 - (2 votes)

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ? क्या आपने कभी सोचा है कि आप Whatsapp मैसेज भेजकर पैसे कमाए जा सकते हैं? यह सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है लेकिन आप Whatsapp का उपयोग करके वास्तव में पैसा कमा सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइटें हैं जो ऐसे ऐप्स का प्रचार करती हैं जिनसे आप अपने संपर्कों को विज्ञापन भेज सकते हैं। एफिलिएट ऑफर्स को प्रमोट करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। दरअसल 2022 में Whatsapp से पैसे कैसे कमाए ? के कई तरीके हैं।

व्हाट्सएप दुनिया में सबसे लोकप्रिय फोन मैसेंजर में से एक है। दुनिया भर में 1.5 बिलियन Whatsapp यूज़र्स हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने वालों के लिए यह एक अच्छा प्लेटफाॅर्म साबित हो सकता है। इस लेख में मैं आपके साथ 2022 में Whatsapp से पैसे कैसे कमाए के दो सबसे लोकप्रिय तरीकों को शेयर करूंगा।

व्हाट्सएप एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसका उपयोग केवल वे लोग करते हैं जो ऑनलाइन हैं,और उन लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं जो इंटरनेट का बहुत अधिक उपयोग करते हैं। वर्तमान में, व्हाट्सएप के पास लगभग एक अरब लोगों का एक बड़ा नेटवर्क है, और इसलिए इसमें ऑनलाइन पैसा कमाने की बहुत बड़ी संभावना है।

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

अक्सर इस सवाल को लेकर अधिकतर लोग कन्फ्यूज़ रहते हैं कि क्या Whatsapp से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? लेकिन ये बिलकुल सच है कि WhatsApp से Earning की जा सकती है। यदि आप सच में Whatsapp से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अन्त तक ध्यान से जरूर पढें। 

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? को पूरा जान लेने के बाद आप भी Whatsapp से महीने के 5000 से 20000 या फिर अगर आप ज्यादा मेहनत करेंगे तो आप 30000 हजार से 40000 तक भी कमा सकते हैं। इसके लिये आपको पूरे दिन काम करने की जरूरत नहीं है, बल्कि दिन भर में केवल 1 से 2 घण्टे का समय देना होगा।

उसके बाद आप बहुत ही आसानी से WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? जान जाएंगे। वैसे भी अधिकतर देखा जाता है कि लोग सारा दिन जब भी उन्हे टाइम लगता है वे Social Media Apps का इस्तेमाल करते हैं जिसमें Whatsapp भी शामिल है। लेकिन इस तरह Social Media पर समय बर्बाद करने से अच्छा है कि आप उन्ही Social Media Apps का Use करके Online घर बैठे पैसे कमाएँ।

Online घर बैठे पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छे साधनों में से एक है Whatsapp Marketing. वैसे तो अधिकतर लोग Google पर सर्च करते हैं कि online paise kaise kamaye और बहुत सारे तरीके भी आजमाते हैं जिससे वे कुछ समय तक पैसे कमाते हैं और बाद में बन्द हो जाता है। लेकिन अगर आप एक बार Whatsapp Marketing करेंगे तो यह हमेशा बढ़ता ही रहेगा। 

आज हम WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? से सम्बन्धित कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे जिसे कोई भी व्यक्ति केवल अपने स्मार्टफोन की मदद से बड़ी ही आसानी के साथ कर सकता है। तो चलिये जानते हैं कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

WhatsApp से पैसे पैसे कैसे कमाए इसके लिए आपको क्या चाहिए?

Online पैसे कमाने के लिये कुछ न कुछ जरूरते होती हैं। उसी प्रकार Whatsapp से रोज पैसे कमाने के लिये आपको कुछ जरूरतें होंगी। जिन्हे पूरा करना जरूरी हैं। क्योंकि ये वही तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप Whatsapp से पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं। WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? के बारे जो जरूरते हैं उन्हें हम नीचे बताने जा रहे हैं, जिन्हे काम शुरु करने से पहले आप ध्यान से पढें। 

1. आपके पास कम से कम 1000 से 1500 Phone Number होने चाहिए

अगर Whatsapp से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके Contect List में कम से कम 1000 से 1500 या फिर इससे अधिक Mobile Number होने चाहिए। और साथ ही कुछ 8-10 Whatsapp Groups होने चाहिए। तभी Whatsapp से पैसे कमाए जा सकते हैं। जितने ज्यादा आपके पास Phone Number होंगे, उतना ही आपके लिये अच्छा होगा।

अगर आप ये सोच रहे हैं कि इतने सारे Mobile Number कहाँ से आएंँगे तो हम आपको यहाँ 2 Tips दे रहे हैं उनका उपयोग करके आप बहुत सारे Numbers इकठ्ठे कर सकते हैं। ये सारे Numbers आपके लिये एक तरह से Customers होंगे। जिन्हे आप पैसे कमाने के लिये Target करेंगे।

  • Facebook – Facebook पर आप किसी एक Category के Group Or Page पर जुड़ जायें। और वहाँ पर अपना नम्बर पोस्ट करके ऐसा लिख सकते हैं कि “जिस भी व्यक्ति को UPSC Exam Preparation के Notes चाहिये तो इस Whatsapp Number पर Massage करें।
  • Database – Whatsapp Number का Database Sell करने के लिये Market में बहुत सारी कम्पनियाँ हैं। यदि आप Facebook पर मेहनत नहीं करना चाहते लेकिन आपको जल्दी से बहुत सारे Mobile Number चाहिये तो आप Database खरीद सकते हैं। इस Database में Age, Location, profession के हिसाब से Numbers की लिस्ट होती है। जिनसे आपका काम ओर भी आसान हो जाएगा।

2. आपको Affiliate Marketing के बारे में जानकारी होनी चाहिए

Affiliate Marketing को बहुत कम लोग जानते हैं। लेकिन ये Online घर बैठे पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय साधनों में से सबसे ज्यादा Popular है। बहुत से लोग Affiliate Marketing करके घर से ही लाखों रुपये महीने का कमा रहे हैं। अगर आप भी इसे अच्छे से समझ गये तो आप भी Online घर से ही लाखों रुपये महीने का कमा सकते हैं। Affiliate Marketing में Online Products Sell करने होते हैं। जब आप कोई भी Product Sell करते हैं तो जितने वह Product होता है उसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता है।

उदाहरण के लिए – अगर Amazon पर कोई T-Shirt 500 रुपये की है और आप उस T-Shirt को Online किसी को बेचते हैं तो Amazon की तरफ से आपको 50 रुपये मिलेंगे। और यदि इसी प्रकार किसी Product का Price 10000 होगा तो Amazon आपको 1000 रुपये देगा।

लेकिन आपको किसी भी वेबसाइट का Product को Online बेचने के लिये आपके पास उस वेबसाइट का Affiliate Account होना चाहिए। अगर आपके पास किसी Website का Affiliate Account है तो बहुत अच्छा है। नहीं तो आप Amazon, Flipkart, Hostinger, Bluehost जैसी Website का Affiliate Account बना सकते हैं।

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?

जब आपको Whatsapp Number की सारी List मिल जाएगी और Affiliate Account बन जाएगा तो आप तैयार हैं Whatsapp से पैसे कमाने के लिये। और हम यहाँ जो तरीके बता रहे हैं उससे आपके मन में जो सवाल है कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? वो और भी आसान हो जाएगा। Whatsapp ले पैसे कमाने के 2 सबसे Best तरीके बताए जा रहे हैं। जिन्हे अपनाकर आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं।

1. App Referral Program

एक टाइम में App Referral Program वाले Apps में Paytm सबसे ज्यादा 25 रुपये देता था। लेकिन आज उसकी जगह बहुत सारे Apps नें ले ली है। जो एक रेफर के 1200 रुपये तक देता है। इसलिये Whatsapp से पैसे कमाने के तरीकों में App Referral Program सबसे टॅाप पर रहता है। क्योंकि देखा जाता है कि अक्सर लोग Apps डाउनलोड़ करनें में कम हिचकिचाते हैं।

आजकल Market बहुत सारे Apps हैं जो App Referral Program को चलाते हैं। वो चाहे शेयर मार्केट हो, चाहे Technology के क्षेत्र में हो या फिर किसी अन्य क्षेत्र में हो।  App Referral Program को चलाने वाली कम्पनियों की कमी नहीं है। इसलिये App Referral Program सबसे अच्छा तरीका है Whatsapp से पैसे कमाने का।

App Referral से पैसे कमाने के लिये आपको App Referral Program देने वाले Apps को Open करना हैं और App Referral Link को काॅपी करना है। इसके बाद उस Link को Whatsapp ग्रुप एवं उन लोगों के साथ शेयर करना है जो आपके साथ Whatsapp पर जुड़े हुए हैं।

ऐसा करने पर जब लोग आपके द्वारा शेयर किए गए Link पर क्लिक करेंगे तो उस App को Download करने पर आपको उस Referral का पैसा मिलेगा। ये अमाउंट 100 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक होता है। ऐसे में अगर आपको रोजाना 2 Referral भी मिलेगा तो आप 2400 दिन का कमा सकते हैं।

2. Affiliate Marketing:

App Referral से ज्यादा Affiliate Marketing का Scope है। अगर आप App Referral से सन्तुष्ट नहीं है और अपनी कमाई को और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो आप Affiliate Marketing को भी कर सकते हैं। या फिर दोनो साथ में कर सकते हैं जिससे जो लोग जिस चीज में दिलचस्पी रखते हैं उस तरह के Link पर क्लिक करेंगे। 

जिसे Apps में दिलचस्पी होगी वह Referral Link से Apps Download करेगा और जिसे कोई सामान खरीदना है वह आपके Affiliate Link से जाकर सामान खरीदेगा। जिससे आपको दोगुना फायदा होगा। इसके लिये आपको अपने Affiliate Account से किसी भी Product का Link अपने Whatsapp पर लोगों के साथ शेयर करना है। 

Market में बहुत सारे Affiliate Program चलाने वाली Websites हैं, अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुछ Websitea Whatsapp से आने वाले conversion पर पैसे नहीं देते हैं। ऐसे में आप एक Free Blog बना लो। जो कि मेरा खुद का तरीका है मैं भी इसी Blog पर Hosting का Affiliate चलाता हूँ। जहाँ पर Bloggers के लिये सबसे अच्छे Hosting के Offers उपलब्ध हैं।

यदि आप भी एक ब्लोग शुरु कर रहे हैं और Hosting खरीदना चाहते हैं तो हमने आपके लिये सबसे अच्छी Hosting का चयन किया है। आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं। लेकिन अगर आप Hosting नहीं खरीद सकते तो आप Free Blog Kaise Banaye 2022 Me  हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। जहाँ पर हमने Detail में बताया है कि फ्री ब्लोग कैसे बनाएँ।

Conclusion

दोस्तों अगर आप सच में जानना चाहते हैं कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? तो ये लेख आपके लिये बहुत जरूरी है। इस लेख को ध्यान से जरूर पढें। आशा करता हूँ कि इस लेख में बताए गए तरीकों से आप समझ गये होंगे कि WhatsApp से पैसे कैसे कमाए? मैंने इस लेख में आसान शब्दों में समझाने कि कोशिश की है। अगर आपको ये लेख Useful लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ एवं अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें। ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट्स के माध्यम से जरूर बताएँ धन्यवाद।

Categories: Earn Money Online
Takneekiguru: Takneekiguru.Com Is A Platform Where You Can Get All Kinds Of Information Related To Technology, Blogging, Online Services, Computer, Smartphone, Internet And Earn Money Online Etc.