क्या आपको पता है कि आखिर VPN क्या होता है ? अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे।
क्या आप अपनी Online Privacy को लेकर परेशान रहते हैं कि कहीं आपकी जानकारी हैकर के हाथों ना लग जाए।
अगर आप भी
Online इंटरनेट पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहते है या फिर Online Shoping करते हैं तो आपको Vpn के बारे में जरूर जानना चाहिए।
VPN के बारे में जानने के बाद आप अपनी ऑनलाइन गोपनीय जानकारी को और ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं।
ऐसा करने के लिए आज के समय में VPN मौजूद है जिसकी मदद से अपनी जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है।
VPN का पूरा नाम Vritual Private Network है।
VPN को सबसे पहले सन् 1996 में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने बनाया था
जब भी आप किसी Public Networks का इस्तेमाल करते करते हैं तो उस समय VPN आपको
Protected Network Connection
उपलब्ध कराता है।
ऐसा करने से कोई भी हैकर आपकी जानकारी को चुरा नही सकता और आप इंटरनेट पर सुरक्षित ब्राउज़िंग कर सकते हैं।
VPN क्या है ? इसका इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए पूरा विस्तार से जानने के लिए नीचे लिंक कर क्लिक करें।
पूरा पढ़ें