Blog क्या होता है? 5 मिनट में फ्री ब्लाॅग बनाकर पैसे कैसे कमाएँ? और साथ ही जाने कि ब्लाॅग से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं। 

इंटरनेट पर फ्री में ब्लाॅग बनाकर अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं। बस आपको सिर्फ ये जानना है कि वे तरीके कौन से हैं।

इंटरनेट पर ऑनलाइन ब्लाॅग दो तरीके से बनाए जा सकते हैं। दोनो ही तरीके सबसे आसान और साथ ही पाॅपुलर भी हैं।

पहला तरीका है फ्री यानी कि इसके लिए आपको एक भी पैसे का इन्वेस्टमेंट नहीं लगेगा और दूसरा तरीका है कुछ पैसे लगाकर।

फ्री तरीके की अगर बात करें तो इस प्लेटफाॅर्म का नाम है Blogger.com जिसमें आपको एक भी रुपये देने की जरूरत नही होती। यह बिल्कुल फ्री है।

दूसरा तरीका है Wordpress.org इस प्लेटफाॅर्म पर ब्लाॅग बनाने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन की जरूरत होती है।

आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई सा भी प्लेटफाॅर्म चुन सकते हैँ। लेकिन अगर आप थोड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तो हम आपको Wordpress पर ब्लाॅग बनाने कि सलाह देंगे।

ब्लाॅग किसे कहते हैं?

आसान शब्दों में कहें तो ब्लाॅग एक ऐसी वेबसाइट होती है जहाँ पर कोई व्यक्ति अपनी रुचि के हिसाब से किसी विषय पर लिखता है।

आपको जो भी भाषा आती है आप उस भाषा में ब्लाॅग बनाकर लिख सकते हैं। लेकिन अगर आपको इंगलिश आती है तो आपको इंगलिश में लिखना चाहिए।

भाषा का चयन कैसे करें

किस टाॅपिक पर लिखें?

इसका सीधा सा जवाब है आपको जिस टाॅपिक में सबसे ज्यादा रुचि है उस टाॅपिक पर लिख सकते हैं।

अब बात करते हैं कि ब्लाॅग से पैसे कैसे कमाएं और साथ ही वे कौन से तरीके हैं जिससे एक ही ब्लाॅग से पैसे कमाए जा सकते हैं।

ब्लाॅग बनाने के बाद उससे पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन हम आपको 5 सबसे अच्छे और आसान तरीके बताने वाले हैं।

पहला और सबसे पाॅपुलर तरीका है Google Adsense जिससे लगभग सभी ब्लाॅगर अपने ब्लाॅग पर Ads लगागर पैसे कमाते हैं।

दूसरा तरीका है Affiliate Marketing यह तरीका सबसे पाॅपुलर तरीकों में से एक है। अधिकतर बड़े ब्लाॅग केवल Affiliate Marketing से कमाते हैं।

तीसरा तरीका है Online Cource बेचकर।  अगर आप किसी Skill में माहिर हैं तो आप एक कोर्स बनाकर और उसे Online बेचकर पैसे कमा सकते हैं

चौथे नम्बर पर आता है Sponserd Post अगर आपका ब्लाॅग पाॅपुलर हो जाता है और ज्यादा ट्रैफिक आने लग जाता है तो आप Sponserd Post से भी कमा सकते हैं।

पाँचवां है Backlink देकर अगर आपके ब्लाॅग का DA PA और Traffic अच्छा है तो आप दूसरी वेबसाइट को backlink देकर पैसे कमा सकते हैं।

 फ्री ब्लाॅग कैसे बनाएं पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़  सकते हैं।