Domain Name क्या होता है और इसके प्रकार क्या हैं?

Domain का नाम तो आपने कभी न कभी तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Domain Name क्या होता है, डोमेन नेम कैसे काम करता है।

अगर नहीं तो आज हम आपको Domain Name के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Domain Name किसी भी वेबसाइट तक पहुंचने या उसे एक्सेस करने का पता है।

जब आप किसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए ब्राउज़र में URL टाइप करते हैं, तो वह उस वेबसाइट का Domain Name होता है।

उदाहरण के लिए Facebook.com , Google.com, Yahoo.com, Takneekiguru.com ये सब Domain Name ही हैं।

प्रत्येक वेबसाइट का डेटा किसी एक सर्वर में स्टोर होता है, जिसे होस्टिंग कहा जाता है।

जब Domain को सर्वर से कनेक्ट करने के लिए Domain Name को सर्वर के IP से जोड़ दिया जाता है।

जब यूजर अपने ब्राउज़र में किसी डोमेन नाम को सर्च करता है तो उस डोमेन से जुड़े सर्वर में स्टोर डाटा यूजर को ब्राउज़र में दिख जाता है।

अगर आप ब्लाॅगर में कस्टम डोमेन जोड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।