Digital Marketing क्या है यह कितने प्रकार की होती है और Digital Marketing से पैसे कैसे कमाते हैं।
Digital Marketing इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस के माध्यम से की जाने वाली Marketing है।
Digital Marketing के जरिये कंपनी अपने Product की Marketing करके बहुत कम समय में अपने Target Customer तक पहुंचा सकती है।
Digital Marketing करने के 8 तरीके
1. Blogging
Blog ऑनलाइन Digital Marketing करने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है ।
2. Content Marketing
Content Marketing में अपने कंपनी द्वारा बनाए गए Product की जानकारी एक Content के रूप में लिखकर दे सकते हैं।
3. SEO
आप सर्च के द्वारा अपने Blog पर ज्यादा Traffic या कस्टमर पाना चाहते हैं तो SEO यानी कि Search Engine Optimization का ज्ञान होना बहुत जरूरी है
4. Social Media Marketing
सोशल मीडिया Digital Marketing का अहम हिस्सा है। यहाँ आप Product ओर Service को प्रमोट कर सकता है
5. Google Adwords
Google Adwords की मदद से लोग अपने Product की Marketing करते हैं जिसके लिए गूगल को पैसे देने होते हैं।
6. Apps Marketing
इंटरनेट पर कंपनी Apps बनाकर लोगों तक पहुंचने और अपने Product का प्रचार करते हैं
7.Youtube Channel Marketing
यह एक ऐसा जरिया है जहां पर आप अपने Product को वीडियो द्वारा प्रमोट कर सकते हैं
8. Email Marketing
ईमेल Marketing से कंपनी ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से Product की जानकारी भेजते हैं।
दोस्तों Digital Marketing के इन 8 तरीकों को डीटेल्स में पड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
और पढ़ें