Blog Post को गूगल में जल्दी इंडेक्स करनें के तरीके
अक्सर नए ब्लाॅग पर गूगल इंडेक्सिंग से से सम्बन्धित समस्याएं ज्यादा आती हैं।
आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिससे आपके ब्लाॅग पोस्ट गूगल में जल्दी इंडेक्स होंगे।
सबसे पहले अपने ब्लाॅग के साइटमेप को Google Search Console में सबमिट करें।
ब्लाॅग सबमिट करें
Internal Linking करें।
पोस्ट की आपस में Internal Linking में करने से पोस्ट जल्दी इंडेक्स होती है।
पोस्ट लिखने के बाद कम से कम 2-3 Ping Website में Url को सबमिट जरूर करें।
ब्लाॅग पोस्ट लिखने के बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें।
अच्छी क्वालिटी का आर्टिकल लिखें जिससे आर्टिकल जल्दी इंडेक्स हो।
अन्त में जो आर्टिकल आपने लिखा है उसे मैन्युअली इंडेक्सिंग के लिए रिक्वेस्ट करें।
ऐसा करने से आपके सभी आर्टिकल गूगल में इंडेक्स हो जाएंगे।
दोस्तों इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लाॅग पर जरूर विज़िट करें।
अभी विज़िट करें