Google Search Consol क्या है ? Google Search Consol में अपनी वेबसाइट को सबमिट कैसे करें ?

Google Search Consol गूगल कम्पनी के द्वारा बनाया गया एक टूल है जिसका नाम पहले वेबमास्टर था।

Google Search Console एक ऐसा टूल है जो गूगल सर्च में आपकी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस को बताता है।

साथ ही आपको अपनी वेबसाइट की परफाॅरमेंस को और बेहतर बनाने के बारे में बताता है।

Google search console में अपनी वेबसाइट को सबमिट करने के लिए सबसे पहले google search console सर्च करें।

पहले लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गूगल सर्च कंसोल खुल जाएगा।

स्टार्ट के बटन पर क्लिक करके URL prefix के सेक्शन में अपनी वेबसाइट का Url  डालकर Continue करें।

अब आपको HTML Tag को अपनी वेबसाइट के Header.php फाइल में Head Tag बन्द होने से पहले एड कर लेने के बाद Verify करना है।

अब आपकी वेबसाइट Google Search console में एड हो चुकी है।

दोस्तों इसी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।