क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Android क्या है ? तो बने रहें हमारे साथ
What Is Android एंड्रॉयड क्या है ? इसका इतिहास पूरी जानकारी
Android OS वाला Smartphone आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला Smartphone है।
एंड्राइड एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म साबित हुआ है। एंड्राइड के फीचर्स इसे दूसरे प्लेटफॉर्म से बेहतर बनाते हैं और उनकी जानकारी भी आपको जाननी चाहिए।
क्या आप जानते हैं कि Android क्या है और इसका नाम सुनते ही आपका ध्यान सीदे आपके Smartphone की तरफ क्यों जाता है ?
Android में Connectivity के बारे में बात करें तो इसमें WiFi, Bluetooth, Hotspot, CDMA, GSM 3G 4G Port आदि पाए जाते हैं।
Android में अपने मनपसंद की Applications को इंस्टॉल करके उसे उपयोग कर सकते हैं। Android OS गूगल प्ले स्टोर से किसी भी App को फ्री में इंस्टाॅल कर सकते हैं।
Android की शुरुआत साल 2003 में Android Inc के निर्माता Andy Rubin ने की थी। जिसे सन् 2005 में गूगल ने इस कम्पनी को खरीद लिया था।