X

Best Photo Edit Karne Wala App in 2022 – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स

photo edit karne wala app

Rate this post

3 Best Photo Edit करने वाला Apps (फोटो एडिट करने वाला ऐप्स)

Photo Edit Karne Wala App दोस्तों आज के जमाने में Fashion के साथ-साथ सुन्दर दिखना किसे पसन्द नहीं है। आज के समय में लगभग सभी लोग Social Media जैसे – Facebook, Instagram, Twitter और इसके साथ और भी कई Social Media Apps का इस्तेमाल करते हैं। जहाँ लोग अपनी अच्छी अच्छी फोटो शेयर करते हैं।

दोस्तों Edit की हुई फोटो को देखकर लोगों को लगता है कि ऐसी फोटो को तो सिर्फ प्रोफेशनल Editor Studio में Edit करते होंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आज Technology के जमाने में कुछ भी असम्भव नहीं है। फोटो Edit करने के लिए Google Play Store पर सैकड़ो फोटो एडिट करने वाला ऐप्स (Photo Edit Karne Wala App) उपलब्ध हैं जो कि बिल्कुल फ्री हैं। जिनसे आप भी अपनी फोटो को Edit कर सकते हैं।

सभी के पास DSLR Camera नहीं होता है। इसीलिये वो लोग मोबाइल से खींची गई फोटो से खुश नहीं रहते हैं और अपनी फोटो को Edit करना चाहते है। दोस्तों वैसे तो लगभग सभी Smartphones में फोटो को Edit करनें का Option होता है लेकिन उसमें कुछ लिमिट होती है जिससे फोटो को Good Looking बनाना सम्भव नहीं होता इसलिए लोग फोटो एडिट करने वाला ऐप्स (Photo Edit Karne Wala App) को ढूंढते हैं। जिससे वह अपनी फोटो को Edit कर सके।

तो आज के इस लेख में हम Top 3 Best Photo Edit Karne Wala App के बारे में बहुत सारी जानकारी लाए हैं। जिससे आप भी अपनी Normal फोटो को एक Fantastic look दे सकते हैं और एक प्रोफोशनल एडिटर की तरह Edit कर सकेंगे। इसलिए इस लेख को अन्त तक जरूर पढें।

2022 का सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप्स कौन सा है?

2022 में फोटो को Edit करने के लिए बहुत सारे Photo Edit Karne Wala App हैं। लेकिन अगर सबसे अच्छे फोटो एडिट करने वाला ऐप्स की बात करें तो Android Smartphone में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए PicsArt, Snapseed, Adobe Lightroom CC, Photo Director, Pixlr आदि बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्स हैं। जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड कर करके एक अच्छा लुक दे सकते हैं।

How To Create Gmail Account – Gmail अकाउंट कैसे बनाये ?

दोस्तों Smartphone तो सभी के पास होता है, अपने Smartphone पर Photo Edit Karne Wala App को Download करके आप आसानी से DSLR Camera के जैसी फोटो Edit कर सकते हैं। यहां मैं आपको कुछ तरीके बताने वाला हूँ जिन्हें फाॅलो करने के बाद आप अपनी फोटो को अच्छी क्वालिटी में Edit कर सकते हैं।

Photo Edit Karne Wala App Download कैसे करें ?

आजकल Play Store पर आपको बहुत सारे Photo Edit Karne Wala App मिल जाएंगे। लेकिन उनमे से बहुत सारे फोटो एडिट करने वाला ऐप्स Fack होते हैं। ऐसे में आप Play Store से Photo Edit Karne Wala App Download तो कर लेते हो लेकिन ये एप्स किसी काम के नहीं होते हैं या फिर फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है। ऐसे में फोटो Edit करने का क्या फायदा।

इसलिए आज हम आपको 3 सबसे अच्छे Photo Edit Karne Wala App के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी फोटो को Good Looking बना सकते हो। ये फोटो एडिट करने वाला ऐप्स आपके Smartphone में अच्छे से काम करने के साथ साथ फोटो की क्वालिटी में भी कोई कमी नहीं आएगी।

Top 3 Photo Edit Karne Wala App List – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स लिस्ट

हम नीचे 3 सबसे ज्यादा Use किए जाने वाला और सबसे अच्छे Photo Editing App की लिस्ट दे रहे हैं। आप उस लिस्ट में से कोई सा भी App को Download करके अपने Smartphone से बड़ी ही आसानी के साथ फोटो को Edit कर सकते हैं।

  1. Picsart
  2. Snapseed
  3. Adobe Lightroom CC

PicsArt – Photo Edit Karne Wala App –फोटो एडिट करने वाला ऐप्स

App Details
Name PicsArt
Developer PicsArt, Inc.
Download 500M+ Downloads
Rating 4.2 Star + 11M Reviews
Required Device Android

 

PicsArt Photo Edit karne wala App के फीचर्स इस प्रकार हैं

  • PicsArt में आपको Blur, Sketch, Painting, Oil Painting, और Pop Art जैसे Best Filter Effacts  मिलते है।
  • Photo को Resize, Crop, Flip और Rotate, और फोटो Cutout एवं Square Fit जैसे Tools भी उपलब्ध हैं।
  • Sticker, Text और Image के साथ ही Frame और Border Add करने भी Option उपलब्ध है।
  • इस App में Lens Flare एवं Mask जैसे Lighting और Brush, effect and drawing जैसे बड़े ही कमाल के Features भी मौजूद हैं।

PicsArt – यह Photo Edit Karne Wala App भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाँ में Photo Editing के लिए प्रसिद्ध है। यह App लोगों को बहुत ही ज्यादा पसन्द है। इस App का इस्तेमाल प्रोफोशनल Editor से लेकर एक छोटे लेवल का व्यक्ति के द्वारा भी इस एप्प का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

भारत में फोटो को Edit करने के लिए PicsArt पहले नम्बर पर आता है। इसकी लोकप्रियता की बात करें तो अब तक इस App को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग अपने मोबाइल में Download कर चुके हैं। और 4.2 की रेटिंग के साथ-साथ अब तक 11 मिलियन से भी ज्यादा इसे रिव्यू मिल चुके हैं। जो कि किसी भी और Photo Editing App से कहीं ज्यादा है।

दोस्तो PicsArt को ज्यादा लोगो के द्वारा इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण ये हो सकता है कि इसमें फोटो Edit करने के Premium Level के फ़ीचर्स लगभग फ्री में दिये गये हैं। इस App में लगभग 1000 से भी ज्यादा फ़ीचर्स दिए गये हैं और साथ ही फोटो की क्वालिटी में भी कोई कमी नहीं आती है जो इसको अन्य Photo Edit Karne Wala App के मुकाबले कहीं ज्यादा लोकप्रिय बनाता है।

Snapseed – Photo Editing App – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स

App Details
Name Snapseed
Developer Google LLC
Downloads 100M+ Downloads
Rating 4.3 Star + 1.56M Reviews
Required Device Android

Top 3 Photo Edit Karne Wala App की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर है Snapseed यह App इसलिए भी अच्छा है क्योंकि इसे खुद Google LLC ने तैयार किया है। Snapseed App Google Play Store पर सबसे ज्यादा Download किए जाने वाले फोटो एडिट करने वाला ऐप्स में शामिल है।

इस App को अब तक 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने download कर लिया है। अगर इसकी रिव्यू की बात करें तो Play Store पर इसके 10 लाख से भी ज्यादा रिव्यू हैं। और इसके साथ ही 4.3 की रेटिंग भी दी गई है। इस App के द्वारा अपने Smart Phone से जैसी मर्जी वैसी फोटो को Edit कर सकते हैं।

Snapseed फोटो एडिट करने वाला ऐप्स सभी फीचर्स इस प्रकार हैं

Tune Image Details Curves White Balance
Crop Rotate Perspective Expand
Selective Brush Heading HDR-Scape
Glamour Glow Tonal Contrast Drama Vintage
Grainy Retrolux Grunge Black And White
Noir Portrait Head Pose Lens Blur
Vignette Double Exposure Text Frames

इस App की UI (User Interface) बहुत ही क्लीन और आसानी से समझ में आने वाली है। इस App से फोटो करने के बाद आपकी क्वालिटी में कोई कमी नहीं आएगी। यह App इतना आसान और सरल है कि अगर आप इस का 1 या 2 दिन तक इस्तेमाल करेंगे तो आप इसके सभी Feature के बारे में पूरा समझ जाएँगे।

Snapseed App के अन्दर आपको बहुत सारे Options मिल जाते हैं, जैसे – Filter, White Balance, Crop, Rotete, Black & White, Double Exposure आदि बहुत सारे फ़ीचर हैं। इसके अलावा बहुत सारे फ़ीचर इन फ़ीचर के अन्दर हैं। इसलिए इस App मे फोटो को Edit करने के लिए Options की कोई कमी नहीं होगी। आप इस App को Download करके इसका भरपूर आनन्द लें।

इस App को Play Store से Download करने के लिए आप यहाँ Download Snapseed पर क्लिक करें।

Lightroom Photo & Video Editor – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स

App Details
Name Lightroom Photo & Video Editor
Developer Adobe
Downloads 100M+ Downloads
Rating 4.4 Star + 1.32M Reviews
Required Device Android

दोस्तों अब तीसरे नम्बर पर Lightroom Photo & Video Editor के बारे में बात करते हैं। यह Photo Editing App के साथ-साथ Video Editing app भी है। इस App से आप फोटो के साथ वीडियो को भी Edit कर सकते हैं।

फोटो Edit करने के लिए Lightroom Photo & Video Editor सबसे अच्छा App है। इस App में भी Snapseed और PicsArt की तरह 100% तक की क्वालिटी के साथ फोटो को Edit किया जा सकता है। यह App Best फोटो एडिट करने वाला ऐप्स की लिस्ट में शामिल है।

Lightroom Photo & Video Editor App All Features इस प्रकार हैं

Masking Heading Crop
Presets Auto Light
Color Effects Details
Optics Geometry Profiles
Previous Versions Reset

इस App की Downloading की बात करें तो अब तक इस App को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग Download कर चुके हैं। साथ ही 4.4 स्टार की रेटिंग के साथ 10 लाख से भी ज्यादा रिव्यू मिले हैं।

इस Lightroom Photo & Video Editor App में आपको बहुत सारे Editing Tools मिल जाते हैं। इसमें ऐसे इफेक्ट या टूल्स हैं जो लोगों को बहुत पसन्द आते हैं। इसमें सबसे अच्छा टूल यह है कि जब आप उस टूल में फोटो को Edit करते हैं तो एक क्लिक में आपकी फोटो DSLR Camera की फोटो के जैसी हो जाती है। जो इस Photo Edit Karne Wala App को औरों से अलग बनाती है। इसलिये आपको भी इस Lightroom Photo & Video Editor फोटो एडिट करने वाला ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

Categories: Android
Takneekiguru: Takneekiguru.Com Is A Platform Where You Can Get All Kinds Of Information Related To Technology, Blogging, Online Services, Computer, Smartphone, Internet And Earn Money Online Etc.

View Comments (4)