WordPress क्या है ? WordPress के बारे में पूरी जानकारी।

WordPress एक CMS यानी कि Content Management System है।

Wordpress को MySQL एवं PHP की सदद से 2003 में बनाया गया है।

WordPress इंटरनेट पर एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है जिसकी मदद से वेबसाइट्स बनाई जाती हैं।

इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट्स में से 42.5% वेबसाइट्स Wordpress का उपयोग करते हैं।

Wordpress पर वेबसाइट्स बनाने के लिए होस्टिंग और डोमेन नेम की जरूरत पड़ती है।

Wordpress पर वेबसाइट्स बनाने के लिए किसी भी प्रकार की कोडिंग के ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है।

Wordpress को किसी भी वेब सर्वर पर इंस्टाॅल करके कोई भी आसानी से ब्लाॅग या वेबसाइट्स बना सकता है।

Wordpress का उपयोग करना काफी आसान है इसका उपयोग कोई भी शुरुआती व्यक्ति कर सकता है।

दोस्तों इसी तरह इंटरनेट से सम्बन्धित यूज़फुल जानकारी के लिये नीचे लिंक पर क्लिक करें।