Metaverse क्या है और यह कैसे काम करेगा।

दोस्तों आपने फेसबुक का नाम तो जरूर सुना होगा। फेसबुक को कौन नहीं जानता।

पिछले कुछ समय पहले से Metaverse के विषय में काफी बातें हो रही हैं।

फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अक्टूबर 2021 में कम्पनी का नाम बदलकर Meta रखा।

Meta शब्द काफी पुराना है सन् 1992 में Neil Stephenson ने अपने डायस्टोपियन उपन्यास "Snow Crash" में Metaverse शब्द का जिक्र किया था।

Stephenson के उपन्यास में Metaverse का अर्थ एक ऐसी दुनिया से था, जहां लोग गैजेट्स की सहायता से आपस में कनेक्ट होंगे।

मेटावर्स एक ऐसी टेक्नोलाॅजी है, जो कि एक वर्चुअल दुनियां को बनाती है।

मेटावर्स एक ऐसी दुनियां होगी जहाँ हर एक चीज आभासी होगा मतलब कि आप उसे छू नहीं सकते।

Metaverse एक वर्चुअल दुनियां है जो कि पूरी तरह से High-Speed Internet पर चलेगी।

इस वर्चुअल दुनियाँ में व्यक्ति का 360 डिग्री स्केनिंग करके अवतार बनाया जाता है।

असली दुनियाँ में कहीं भी भ्रमण करने के लिए आपको शारीरिक रूप से जाना पडता है।

लेकिन Metaverse की वर्चुअल दुनियाँ में आप घर बैठे दुनियां के किसी भी कोने में घूम सकेंगे हैं।

तो ये थी Metaverse के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।

इसी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके और स्टोरीज देख सकते हैं।