Google Question Hub क्या है और इसे कैसे यूज़ करें? पूरी जानकारी
Google Question Hub एक ऐसा टूल है जिसके बारे में हर एक ब्लाॅगर को पता होना चाहिए।
क्योंकि इसका उपयोग करना एक ब्लाॅगर के लिए हमेशा फायदेमन्द होता है खासकर नए ब्लाॅगर के लिए।
अगर आपको Google Question Hub के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
Google Question Hub एक ऐसा टूल है जिसे गूगल ने 2019 में पब्लिशर और ब्लाॅगर्स के लिए बनाया है।
इस टूल की सहायता से ब्लाॅगर्स ऐसी क्वेरीज़ को खोज सकते हैं जिसे लोग सर्च कर रहे हो लेकिन उसकी जानकारी इंटरनेट पर ना हो।
इस टूल की मदद से आप उन टाॅपिक पर लिख सकते हैं जिनके बारे में लोग सर्च करते हैं लेकिन कंटेंट उपलब्ध नहीं है ऐसा करने से आप ज्यादा ट्रेफिक पा सकते हैं।
Google Question Hub में अकाउंट बनाने के बाद आपको Left side में My Hub का ऑप्सन मिलेगा।
My Hub पर क्लिक करने के बाद आप यहाँ पर कोई भी टाॅपिक सर्च कर सकते है उस टाॅपिक से सम्बन्धित बहुत सारे Questions मिल जाएंगे।
जो भी Question आपके आर्टिकल से मिलता है उसमें सबमिट वाले आइकन में आप अपने आर्टिकल का लिंक दे सकते हैं।
ऐसा करने से यूजर्स को उनके सवाल का जवाब मिल जाएगा और आपके ब्लाॅग पर Google Question Hub से ट्रेफिक आने लगेगा।
दोस्तों इसी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
और स्टोरीज देखें