Google Adsense Auto Ads के फायदे और नुकसान क्या हैं? जानिये यहाँ 

दोस्तों अगर आपने एक ब्लाॅग या वेबसाइट बनाई है तो आपने उसे Google AdSense के लिये जरूर भेजा होगा।

जब आपकी वेबसाइट Google AdSense से एप्रूव हो जाती है तो आपको अपनी वेबसाइट पर Ads लगाने होते हैं।

लेकिन अगर आपको खुद से अपनी वेबसाइट पर Ads नहीं लगाने हैं तो इसके लिए AdSense में Auto Ads का फीचर उपलब्ध है।

Google AdSense Auto Ads   एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से गूगल खुद आपकी वेबसाइट पर आपके कंटेंट और पेजेस के हिसाब से Ads को प्लेस करेगा।

Google AdSense Auto Ads  का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको बार बार Ads लगाने कि जरूरत नहीं होती हैं।

फायदा

अगर आपको खुद से Ads लगाना नहीं आता है तो ये फीचर आपके बहुत काम का हो सकता है।

फायदा

Auto Ads पूरी तरह से मोबाइल फ्रेंडली हैं जिसके कारण विज्ञापनों का आकार स्क्रीन के आकार के अनुसार समायोजित किया जाता है।

फायदा

Auto Ads में केवल वही विज्ञापन प्रदर्शित होते हैं जिनका प्रदर्शन बहुत अच्छा होता है, जिससे आप अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

फायदा

auto ad units का उपयोग करने से ब्लॉग की लोडिंग गति धीमी हो जाती है।

नु्कसान

कई बार Auto Ads लगाने के बाद भी Post में विज्ञापन नहीं दिखाए जाते जो हमारे लिए बहुत हानिकारक होते हैं।

नु्कसान

Google Adsense के हिसाब से Auto Ads में Ads लगाए जाते हैं, आप उन्हें खुद नहीं बदल सकते।

नु्कसान

दोस्तों इसी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।