आज हम What is Computer Memory एवं कम्प्यूटर मेमोरी के प्रकार के बारे में जानेंगे। 

कम्प्यूटर में किसी भी निर्देश, सूचना या परिणाम को Save करके रखना ही Memory कहलाता है।

मेमोरी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है।

1. अस्थायी स्मृति (Temporary Memory) 2. स्थायी स्मृति (Permanent Memory)

जिस मेमोरी में बिजली की सप्लाई बंद कर देने पर सेव किया गया डाटा नष्ट हो जाता है अस्थाई मेमोरी कहलाता है। 

वह मेमोरी जिसमें बिजली की सप्लाई बंद करने पर भी डाटा समाप्त नहीं होता है। स्थाई मेमोरी कहलाता है 

Memory की क्षमता को मापने वाली इकाई को BIT, BYTE, KB, MB एवं GB कहते हैं।

दोस्तों कम्प्यूटर मेमोरी के बारे में विस्तार से जानने के लिेए जैसे -

कम्प्यूटर मेमोरी क्या है, मेमोरी के प्रकार , कम्प्यूटर मेमोरी के भाग एवं मेमोरी की इकाई

इन सब के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें।