Android Pie क्या है और इसके नए फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

दोस्तों क्या आप Android Pie  के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो अन्त तक बनें रहें।

Android Pie Google का एक Mobile Operating System है। 

Android Pie का इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स को स्मार्टफोन चलाने का नया अनुभव मिलता है।

गूगल ने अपनी पिछले सारे वर्जन्स की कमियों को दूर करके इसका निर्माण किया है।   

गूगल के पिछले वर्जन्स की तरह ही इसे भी आप अपने फोन में इंस्टाॅल करते उपयोग कर सकते हैं।

Google ने इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है।

Google ने नए Android update में indoor positioning को महत्व दिया है ।

फोन की स्क्रीन दाहिने तरफ ऊपर में दिखाई देने वाला टाइम अब आपको स्क्रीन के बाएँ हिस्से में ऊपर दिखाई देता है। 

इस अपडेट में अब नोटिफिकेशन के माध्यम से ही आप गूगल मैसेजिंग ऐप्स का स्मार्ट रिप्लाई कर सकते हैं।

इस अपडेट में एक खास फीचर्स दिया गया है जिससे आप ये पता कर सकते हैं कि आप किस एप्प का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

Android Pie में सिक्योरिटी की सुविधा और बैटरी बचाने के लिए कुछ खास फीचर्स दिए गये हैं।

इस अपडेट में Google ने Notification settings में बहुत बदलाव किया है जिससे की उपयोग कर्ता को Use करने में कोई परेशानी ना हो 

दोस्तों इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे ब्लाॅग पर विजिट करें।