Web Hosting cPanel क्या है और इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी
दोस्तों अगर आप एक Web Developer या Blogger हैं तो आपने अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए होस्टिंग जरूर खरीदी होगी।
तो ऐसे में आपने कभी ना कभी cPanel के बारे में जरूर सुना होगा।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो cPanel का उपयोग तो करते हैं ले
किन उन्हें cPanel के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है।
cPanel जिसे Control panel भी कहा जाता है यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो यूजर को वेब होस्टिंग को आसानी से मैनेज करने में मद
द करता है।
वेब होस्टिंग में cPanel के साथ, आप अपनी वेबसाइट और उससे जुड़ी हर चीज को मैनेज करते हैं।
cPanel को अमेरिका की एक कंपनी के फाउंडर Nick Koston ने 21 मार्च 1996 को रिलीज़ किया था।
cPanel की मदद से उपयोगकर्ता बिना किसी कोडिंग नोलेज के कठिन से कठिन कार्य कर सकता है।
उम्मीद है कि आपको पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी अगर हाँ तो इसे शेयर जरूर करें।
और साथ ही इसी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
और स्टोरीज देखें