WordPress Website को हैकर्स से Secure कैसे करें?
अगर आपके पास एक WordPress website है, तो आपको Security के बारे में हमेशा Serious रहना चाहिए।
WordPress दुनियाँ का सबसे पोपुलर Content Management System है।
W3Tech के अनुसार 40% से भी ज्यादा Websites WordPress पर बनायी गयी हैं।
Wordpress की पॉपुलैरिटी के कारण ही हैकर्स ऐसी वेबसाइट्स को सबसे ज्यादा निशाना बनाते हैं।
इसलिए आज हम आपको Wordpress Website को हैकर्स से सुरक्षित रखने के बारे में बताएंगे।
सबसे पहले - WordPress Website की Security के लिए सबसे पहले Login URL को बदलें।
दूसरा - Two Factor Authentication फीचर का इस्तेमाल जरूर करें।
तीसरा - हमेशा ज्यादा मजबूत और कठिन पासवर्ड का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
चौथा - WordPress Security के लिए Admin Username को बदल दें।
पाँचवां - WordPress Database Table Prefix का नाम बदलें।
छटा - WordPress Website की Security के लिए WordPress Core file को अपडेट करें।
सातवाँ - Directory Indexing and Browsing को Disable करें।
आठवाँ - Directory Indexing and Browsing को Disable करें।
नौवाँ - WordPress Website की Security के लिए SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल जरूर करें।
दसवाँ - Website की Security और भी सुरक्षित रखना है, तो आपके कंप्यूटर में अच्छे प्रो वर्शन का Antivirus सॉफ्टवेयर होना जरुरी है।
दोस्तों ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी Wordpress Website को सुरक्षित रख सकते हैं।
इसी प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
और स्टोरीज देखें