Wordpress वेबसाइट का बेकअप कैसे लें बिल्कुल आसान तरीके से।
दोस्तों बहुत सारे ब्लाॅगर ऐसे होते हैं जो वेबसाइट तो बना लेते हैं लेकिन उस वेबसाइट का बेकअप नहीं लेते है।
ऐसे में जब उनकी वेबसाइट पर कोई प्रोब्लम होती है तो उनको वेबसाइट को रिकवर करने में परेशानी होती है।
जब भी आप अपनी वेबसाइट पर काम करें तो आप अपनी वेबसाइट का बेकअप जरूर लें ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर आप उसे रिकवर कर सकें।
इसलिए आज हम आपको ऐसे प्लगिन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट का बेकअप ले सकते हैं।
Wordpress की वेबसाइट का बेकअप लेने के लिए वैसे तो बहुत सारे प्लगिन आते हैं।
लेकिन हम आपको सबसे पाॅपुलर प्लगिन Updraft के बारे में बताने वाले हैं।
दोस्तों Updraft एक ऐसा प्लगिन है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट का आसानी से बेकअप ले सकते हैं।
इस प्लगिन का उपयोग आप अपनी वेबसाइट को किसी दूसरी होस्टिंग पर ट्रान्सफर करने के लिए भी कर सकते हैं।
इस प्लगिन से लिये गये बेकअप को आप होस्टिंग के बजाय क्लाउड पर सेव कर सकते हैं।
इस प्लगिन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Wordpress Daseboard में प्लगिन के ऑप्सन पर क्लिक करके एड न्यू पर क्लिक करें।
इसके बाद Updraft सर्च करें और इंस्टाॅल करके एक्टिवेट कर दें।
इसके बाद Admin Panel में सेटिंग के ऑप्सन पर हाॅवर करके UpdraftPlus Backups पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें।
अब आपको यहां पर नीचे Google Drive के ऑप्सन पर क्लिक करना है और अपने जीमेल अकाउंट को सेटअप कर लेना है।
इसके बाद बेकअप लेने के लिए वापस Backup / Restore के ऑप्सन पर क्लिक करके Backup Now के बटन पर क्लिक करें।
यहाँ पर अब आपको उन सभी फाइल्स को सेलेक्ट करना है जिनका आप बेकअप लेना चाहते हैं।
सभी फाइल्स को सेलेक्ट करने के बाद फिर से Backup Now पर क्लिक कर दें।
अब आपकी वेबसाइट का बेकअप होना स्टार्ट हो जाएगा और यह बेकअप आपके Google Drive में सेव होगा।
और जरूरत पडने पर आप इस बेकअप को कभी भी फिर से Restore कर सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार आप अपनी वेबसाइट का बेकअप ले सकते हैं।
इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके अन्य स्टोरीज को भी देखें।
और स्टोरीज देखें