आज हम Blogger.com क्या है ? और यह किस काम आता है इसके बारे में जानेगे।
Blogger.com एक तरह से Content Management System है।
Blogger.com गूगल के द्वारा 23 अगस्त 1999 को लाॅन्च किया गया था उस समय इसका नाम Blogspot रखा गया।
Blogger.com एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है जिसकी मदद से एक खूबसूरत ब्लाॅग बनाया जाता है।
Blogger.com एक ब्लाॅगिंग प्लेटफाॅर्म है जिसे गूगल कम्पनी के द्वारा बनाया गया है।
Blogger.com एक फ्री ब्लाॅगिंग प्लेटफाॅर्म है जिसके लिए आपको एक भी रूपये नहीं देने होते हैं।
Blogger.com पर बने ब्लाॅग गूगल के सर्वर पर होस्ट होते हैं इसके लिये आपको होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता नहीं होती।
Blogger.com पर गूगल की तरफ से एक सबडोमेन दिया जाता है अगर आप कस्टम डोमेन का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको इसी का उपयोग करना पड़ता है।
एक नये ब्लाॅगर की सबसे पहली पसन्द Blogger.com होता है। जिसकी मदद से वह अपना पहला ब्लाॅग बनाता है।
दोस्तो ब्लाॅगर पर फ्री ब्लाॅग कैसे बनाते हैं इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
और पढ़ें