Cloud Computing क्या है ? एवं इसके प्रकार पूरी जानकारी

दोस्तों हो सकता है कि आपने कभी ना कभी Cloud Computing का नाम जरूर सुना होगा।

और शायद इसका उपयोग भी आप करते होंगे।

लेकिन आपको ये नहीं पता कि आखिर Cloud Computing होता क्या है।

आज हम आपको Cloud Computing से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं।

Cloud Computing को हम ऐसे स्टोरेज के रूप में समझ सकते है जिसे कहीं भी कभी भी उपयोग कर सकते हैं। 

Cloud Computing ऐसा माध्यम है, जो इंटरनेट की मदद से किसी भी Data को ऑनलाइन Manage, Store और Process करता है।

Google Drive, Google Docs, Drop Box, IBM Cloud  जैसे Services इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

Cloud Computing के बारे में विस्तार से जानने के लिए जैसे -

Cloud Computing  क्या है इसके प्रकार, फीचर्स, फायदे एवं नुकसान जैसी जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।