क्या आप जानते हैं कि Google helpful Content Update क्या है।

Google helpful Content Update गूगल की तरफ से एक ऑफिशल अपडेट है। जिसे गूगल अगले हफ्ते लाॅन्च करेगा।

इस अपडेट के लाॅन्च होने के बाद इसका असर आपकी वेबसाइट पर पड़ सकता है।

Google helpful Content Update का मकसद ऐसी वेबसाइट को गूगल सर्च से हटाना है जो AI के द्वारा बनाए गए कंटेंट को पब्लिश करती हैं

गूगल इस अपडेट  को लाॅन्च करने के बाद ऐसी वेबसाइट को गूगल सर्च से हटा देगा जो दूसरी वेबसाइट को काॅपी करके बनाए गए कंटेंट को पब्लिश करती है।

Google helpful Content Update का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होने वाला है जो अपनी वेबसाइट पर ओरिजिनल कंटेंट को डालते हैं।

गूगल उन सभी वेबसाइट को हटा देगा जिनके कंटेंट का कोई मतलब नहीं होता जो सिर्फ गूगल एडसेंस के लिए बनाई जाती हैं।

गूगल के इस अपडेट के बाद अपनी वेबसाइट पर ओरिजिनल कंटेंट डालने वालों को पहले पेज पर रेंकिंग में फायदा मिलने वाला है।

इस अपडेट का एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि गूगल उन सभी बेवसाइट को Penalize करेगा जो बहुत सारी Category कर कंटेंट को पब्लिश करते थे जिससे छोटी बेवसाइट्स को रैंकिंग में मदद निलेगी।

यह जानकारी गूगल के ओफिशियल साइट Google Search Central से ली गई है। पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।