क्या आप भी Gmail अकाउंट बनाना चाहते हैं ?
यहाँ Step by Step Gmail Account बनाने के बारे में बताया जा रहा है इसे पूरा जरूर पढ़ें।
Gmail का पूरा नाम क्या होता है ?
Gmail का पूरा नाम Google Mail है जिसे Google कम्पनी के द्वारा निर्मित किया गया।
क्या आप जानते है कि Email का आविष्कार 1971 में किया गया था और इसका श्रेय Ray Tomlinson को दिया जाता है।
इसके बाद सन् 1982 में Shiva Ayyadurai नामक एक भारतीय व्यक्ति ने अपना “EMAIL” नामक एक सॉफ़्टवेयर बनाया था।
Email क्या है – What Is Email ?
Email की Full Form
Electronic Mail
है। Email इण्टरनेट के जरिये से Mail भेजने की Process है.
यदि आपके पास जीमेल आईडी है तो आप Google Mail के द्वार Free Mail सेवा का लाभ कभी भी, कहीं भी उठा सकते है।
Gmail एवं Email में क्या अन्तर है
Electronic Device से भेजा गया हर मेल को ईमेल कहा जाता है। जबकि Gmail Google कम्पनी के द्वारा बनाया गया एक सॅाफ्टवेयर है।
और पढ़ें
अगर आप जानना चाहते हैं कि जीमेल आईडी कैसे बनाएँ ? तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
जीमेल आईडी कैसे बनाएँ ?
और पढ़ें